Loksabha election : Rajsamand लोकसभा भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि भाजपा एक ऐसी सर्वश्रेष्ठ लोकतांत्रिक पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं है। भाजपा की रीति नीति और योजनाएं हमेशा ही देश और देश की जनता के लिए होती है।
भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ ने प्रातः 9.30 बजे पीपलीनगर, मंडावर, लखागुड़ा, बगड़ काछबली क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए काछबली में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं सहित सभी वर्गों के लिए कार्य योजना तैयार की है लेकिन महिलाओं का विशेष ध्यान रखा है। मोदी सरकार के 10 वर्षों में महिला सशक्तिकरण के जो कार्य हुए हैं वैसे कार्य किसी सरकार ने नहीं किए। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आत्म निर्भर दिखाई देती है।
कांग्रेस ने विकास कार्य में अटकाए रोड़े- MLA रावत
सभा को संबोधित करते हुए भीम विधायक हरिसिंह रावत ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में राज्य की गहलोत सरकार ने मगरा क्षेत्र में कोई भी विकास के कार्य नहीं किए वरन केंद्र से आने वाले विकास कार्यों में भी रोड़े अटकाए थे। लेकिन अब राज्य में भाजपा की सरकार है, केंद्र में मोदी सरकार बनेगी और Rajsamand से महिमा कुमारी मेवाड़ जीत कर लोकसभा में जाएगी। ये संसद में राजसमंद की आवाज बनेगी। हम मिलकर मगरा क्षेत्र का विकास करेंगे। रावत ने केंद्र की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब गरीबों के लिए सरकार ने गंभीर प्रयास किए हैं। बाद में मदारिया, जीरण, दिवेर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए देवगढ़ में रामनवमी पर होने वाले कार्यक्रम और शोभायात्रा में शिरकत की।
कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे नाथद्वारा विधानसभा
कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर ने नाथद्वारा विधानसभा में देलवाड़ा, बिलोता, खमनोर, नेगड़िया, सेमल में जनसम्पर्क किया। गुर्जर ने बताया कि राज्य में गहलोत सरकार ने काफी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई लेकिन बीजेपी की सरकार ने आते ही उन्हें बंद कर दी। गुर्जर बोले की राजसमंद लोकसभा में भाजपा ने कोई विकास कार्य नहीं करवाए हैं। गुर्जर ने साथ ही केसूली, करोली, लाल- मादड़ी, उसरवास बागोल, सांयो का खेड़ा, शिशोदा, गुन्जोल पंचायतों के कार्यकर्ताओं से जनसम्पर्क कर अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की।