Jaivardhan News

मेवाड़ में धरियावद के भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा की कोरोना ने ले ली जान

01 39 https://jaivardhannews.com/bjp-mla-gotam-lal-meena-death-of-corona/

राजसमंद। धरियवाद के भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा का बुधवार सुबह कोरोना से उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में निधन हो गया। उन्होंने हॉस्पिटल में सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली।
प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विस क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने वाले 55 वर्षीय विधायक मीणा का पिछले कुछ दिनो से यहां एमबी चिकित्सालय के सुपर स्पेसिलिटी ब्लॉक में उपचार चल रहा था। तीन दिन पहले तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर लिया गया था। उदयपुर एमबी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने उनके निधन की पुष्टि की है। उनका यहां 16 मई से उपचार चल रहा था, आज सुबह धड़कन अनियंत्रित होने से उनका निधन हो गया था। एमबी हॉस्पिटल में कोरोना से संक्रमित पूर्व विधायक जीतमल खांट का भी उपचार चल रहा है और उनकी हालत भी गंभीर है।
गौतम लाल मीणा के निधन के बाद प्रदेश भाजपा में शोक की लहर छा गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसे जहां अपूरणीय क्षति बताया है। वहींए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष समेत प्रदेश भाजपा के आला नेताओं ने भी गौतम लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मीणा 12वीं, 14वीं व 15वीं विधानसभा में विधायक रहे। उदयपुर जिले के लसाडिय़ा स्थित मातावेली के रहने वाले विधायक कृषक है तथा प्राइमेरी तक पढ़े हुए थे।
पीपीई कीट में पार्थिव देह को किया पैक
धरियावद विधायक गौतमलाल मीणा का निधन होने के बाद अब चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन के तहत उनकी पार्थिव देह को पीपीई में पैक कर दिया। साथ ही चिकित्सालय द्वारा उनकी पार्थिव को परिजनों के सौंप दिया। कोरोना संक्रमण के चलते 16 मई को एमबी हॉस्पिटल भर्ती हुए मीणा की तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर 17 मई के उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया था। वेंटीलेटर पर उपचार के दौरान निधन हो गया।
अब तक चार विधायकों की मौत
राजस्थान में अब तक चार विधायकों की कोरोना के कारण मौत हुई है। गौतम लाल मीणा से पहले भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी, कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी और गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो चुका है।

Exit mobile version