photo1709552626 https://jaivardhannews.com/bjps-namo-app-workshop-in-rajsamand/

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूर्ण रूप से अलर्ट मोड पर हैं। भाजपा के सभी अग्रिम संगठन भी एकजुट हो गए हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी से जोड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं और इसी कड़ी में भाजपा सोशल मीडिया विभाग द्वारा राजसमंद में नमो एप कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को खास टिप्स दिए गए।

BJP सोशल मीडिया विभाग की नमो एप अभियान को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, जिला ध्यक्ष मानसिंह बारहठ, सोशल मीडिया प्रदेश सह संयोजक मोहित सनाढ्य व वर्चुअल माध्यम से जयपुर मुख्यालय से जुड़े अजय चतुर्वेदी व नमो एप अभियान के जिला संयोजक गोपाल कृष्ण पालीवाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी भरत दवे के सानिध्य में कार्यशाला सम्पन्न हुई।

जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के अनुसार प्रत्येक जिले में नमो एप अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित हो रही है, जिसमे अपेक्षित पदाधिकारियों को नमो एप के बारे में बताया जा रहा है। उसके बाद भाजपा व अन्य नागरिकों को नमो के बारे में जानकारी देते हुए नमो एप डाउनलोड करवा कर केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो के बारे तुरंत जानकारी प्राप्त की जा सके। इसके अलावा कोई भी केंद्र सरकार को या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुझाव भी दे सकते हैं। इस विषय को लेकर के कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नंद लाल सिंघवी, सुनील गांधी, प्रदीप काबरा, महेंद्र सिंह चौहान, हरदयाल सिंह चौहान, सविता सनाढ्य, मोहम्मद असलम, ललित तावेड, अजय देवपुरा, नीलम न्याति, अफजल खान, नाना लाल, प्रमोद गौड़, राघवेंद्रसिंह झाला, चंद्रकांत आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।