Jaivardhan News

दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, 2.91 लाख हड़पे

01 1 https://jaivardhannews.com/blackmailed-by-threatening-to-implicate-him-in-a-false-rape-case-2-91-lakh-seized/

एक व्यक्ति को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उसको आए दिन ब्लैकमेल कर 2.91 लाख रुपए हड़प लिए। इससे परेशान पीड़ित थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की।

दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 2.91 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए बिलाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया गया। थानाधिकारी अचलनदान ने बताया कि मदनलाल निवासी बिलाड़ा ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि बेटी की सगाई नहीं होने पर मैं व मेरी पत्नी सुनिल के पास गए। सुनिल हमें घर में स्थित एक छोटे से मंदिर के पास ले गया और झाड़ फूंक करके कहा कि एक महीने बाद वापस आना।

एक महीने बाद वापस गये तो उसने झाड़ फूंक व क्रियाकलाप किए। इस प्रकार वे सुनिल की बातों में आ गए। वह जब भी बुलाता वे उसके घर जाते। मार्च 2021 में मोबाइल पर फोन आया कि मैं सुनिल बोल रहा हू, आप मेरे घर आओ। आज मैं बता दूंगा कि आपके पुत्री की सगाई कब होगी। जिस पर वह सुनिल के घर गया। रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए बताया कि वहां गया तो सुनिल व उसकी पत्नी मुझे जबरदस्ती कमरे में ले गये। सुनिल ने अपने मोबाइल से वीडियो बना दिया। मुझसे 30 हजार रुपए मांगें। रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा करवाने की धमकी दी। इस तरह ब्लैकमेल करके 2.91 लाख रुपए हड़प लिए और जीना दुश्वार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामाकिशन को सौंपी है।

Exit mobile version