Blast in gunpowder : बन्दूक की दुकान में एक भयानक विस्फोट हुआ। जिसके कारण दुकान में काम कर रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि इसकी आवाज आसपास के 300 मीटर के दायरे तक सुनी जा सकती थी। विस्फोट के कारण दुकान की खिड़कियां और दरवाजे पूरी तरह से उड़ गए। आसपास के लोगों में भारी दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विस्फोट दुकान में रखे गए बारूद के कारण हुआ। घटना उदयपुर शहर के सवीना थाना क्षेत्र में स्थित सवीना सब्सिडी सेंटर की है।
Udaipur News Today : धमाका इतना तेज था कि शव दुकान के बाहर गिरे
Udaipur News Today : उदयपुर शहर के सवीना थाना क्षेत्र में स्थित राजेन्द्र देवपुरा एंड कंपनी की बिल्डिंग में एक भयानक विस्फोट हुआ। यह बिल्डिंग बंदूक खरीदने-बेचने और बनाने का काम करती है। विस्फोट के कारण दुकान में काम कर रहे 2 लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि एक व्यक्ति का शव सीढ़ियों पर पड़ा मिला, जबकि दूसरा शव सड़क पर जा गिरा। घटना की सुचना मिलते ही IG अजयपाल लाम्बा, SP योगेश गोयल व DSP छगन पुरोहित मौके पर पहुंचे। घटना में मृतकों की पहचान दुकान मालिका राजेन्द्र देवपुरा के रूप मे हुई। साथ ही एक मृतक मजदूर था। हालांकि उसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हुई है। Udaipur Update
ये भी पढ़ें : Attack on driver : ऑटो ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार
Blast in Udaipur : पुलिस लगा रही पता आखिर धमाका हुआ कैसे
Blast in Udaipur : पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को MB हॉस्पीटल की मॉर्चरी में रखवाया। साथ ही पुलिस द्वारा शवों की पहचान की जा रही है। पुलिस पता लगा लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर धमाका किस वजह से हुआ। पुलिस के अनुसार विस्फोट बिजली गिरने से या फिर शॉट सर्किट से हुआ उसकी जांच की जा रही। Blast news Udaipur