Untitled 3 copy https://jaivardhannews.com/blood-donation-215units-of-blood-donation/

सत्यनारायण सेन @ गुरलां (भीलवाड़ा)

Blood Donation : पौष की तीव्र सर्दी पर किसी की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान करने का हौंसला भारी पड़ा। तेज सर्दी की परवाह किए बिना रक्तदान के लिए इस कदर उत्साह दिखाया कि एक दर्जन से अधिक बेड लगाने के बावजूद खून देने के लिए लोगों को बारी आने का इंतजार करना पड़ा था। यह नजारा मंगलवार को वस्त्रनगरी भीलवाड़ा के विजयवर्गीय भवन लव गार्डन में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में दिखा। सुबह 8 से शाम 6 बजे तक आयोजित शिविर में 215 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमें 40 यूनिट महिलाओं ने दिया। रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करने के लिए जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित लोग वहां पहुंचे। शिविर में रक्तदान को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह देखा गया और महिलाएं भी पीछे नहीं रही।

Blood donation Camp : कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय नाई महासभा के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष महेश सांवरिया ने बताया कि रक्तदान आयोजन की शुरुआत निंबार्क आश्रम महंत मोहन शरण शास्त्री के सानिध्य में सेनजी महाराज और नारायणी माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, गोपाल तेली, पूर्व भाजपा शहर अध्यक्ष सुशील नुवाल, पार्षद राजेन्द्र जैन, पार्षद मधु शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर रक्तवीरों का हौंसला अफजाई किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय नाई महासभा के महासचिव कैलाश सेन बड़लियास ने की। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में रोहिताश सेन, प्रधान महासचिव राजेंद्र सरोज एवं प्रदेश अध्यक्ष अरुण सेन थे।

Jaivardhan News Whatsapp Channel 01 https://jaivardhannews.com/blood-donation-215units-of-blood-donation/

Bhilwara News : 45वीं बार रक्तदान करने वाले रक्तवीर

Bhilwara News : शिविर में 45वीं बार रक्तदान करने वाले महेश सांवरिया सबके लिए प्रेरणास्रोत बन गए। सांवरिया हर तीन-चार माह में एक बार रक्तदान नियमित रूप से करते हैं। रक्तदान करने की भावना रखने वालों की पहले ब्लड प्रेशर, शुगर सहित सभी जरूरी चिकित्सकीय जांच भी की गई। शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य रामस्नेही चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम ने किया।

ये भी पढ़ें : Food Security Yojana : राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना : पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया और लाभार्थी सूची की पूरी जानकारी

Sen Samaj : युवाओं ने दिखाया पहली बार रक्तदान करने का जज्बा

Sen Samaj : रक्तदान करने के लिए युवाओं से लेकर हर उम्र वर्ग के लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया। ज्यादातर युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। उनके शरीर का रक्त किसी की जिंदगी बचाने में काम आए, इसी प्रेरणास्पद सोच को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दिया। रक्तदाताओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी प्रबंध शिविर स्थल भी किए गए थे। शिविर का समय सुबह 8 बजे से पहले ही लोग शिविर स्थल पर आने लग गए। दिनभर रक्तदान के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/blood-donation-215units-of-blood-donation/

Sen Samaj Bhilwara : रक्तदान शिविर में समाज के संगठन का योगदान

Sen Samaj Bhilwara : शिविर के आयोजन में सेन समाज के सभी संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ। मंच पर सेन समाज सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सेन, जिला सेन समाज नवयुवक मंडल भीलवाड़ा अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन, उद्योग व्यापार मंडल भीलवाड़ा अध्यक्ष मनोहर सेन, नारायणी धाम भीलवाड़ा अध्यक्ष ललित सेन, सेन युवा एकता मंच भीलवाड़ा विकास सेन आदि मौजूद थे। बोराणा केशव युवा गौ सेवा समिति भीलवाड़ा अध्यक्ष मुकेश सेन, सेन समाज संपति ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम सेन, नारायणी सेना जिलाध्यक्ष ताराचंद सेन, पारौली मंडल महामंत्री बलवीर सेन, कॉन्ट्रैक्टर ओम सेन, जिला अध्यक्ष अजमेर दुर्गा लाल सेन, प्रहलाद सेन, राजेश सेन, राष्ट्रीय सेन समाज उपाध्यक्ष यशोवर्धन सेन, मंडल अध्यक्ष भाजपा जमना लाल सेन, मेघरास सरपंच सावर सेन, नाई महासभा निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ से राष्ट्रीय प्रधान सचिव गोपाल नीलमणी, नारायण सेन आरनी, जिला प्रधान संरक्षक गोपाल सेन गुंदली, एडवोकेट संजय सेन, कांदा मंच दिनेश सेन, मांडल तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल सेन, मेजा आसींद तहसील अध्यक्ष महावीर सेन, करेड़ा तहसील अध्यक्ष एडवोकेट कन्हैयालाल सेन, शंभूगढ़ तहसील अध्यक्ष नरेश सेन, मांडलगढ़ तहसील अध्यक्ष एडवोकेट निहाल सेन, बिजोलिया तहसील अध्यक्ष महेंद्र सेन, सवाईपुर बलियास तहसील अध्यक्ष अशोक सेन, जहाजपुर तहसील अध्यक्ष बनवारी सेन, शाहपुरा तहसील अध्यक्ष गोपाल सेन, राकेश सेन, ओम प्रकाश सेन, मनोहर सेन, दिनेश सेन, नितिन सेन, प्रेमचंद सेन और शहर अध्यक्ष प्रहलाद सेन, मीडिया दिनेश कुमार सेन, सत्यनारायण सेन गुरलां आदि मौजूद थे।

Author