Blood Donation in rajsamand https://jaivardhannews.com/blood-donation-camp-agrawal-samaj-in-rajsamand/

Blood Donation : राजसमंद शहर में अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में जिला अग्रवाल समाज, नवयुवक मंडल व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 54 लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही 25 लोगों ने आपातकालीन परिस्थिति में रक्त की जरूरत पड़ने पर तत्काल रक्तदान का संकल्प लिया।

Agrawal Samaj अग्रसेन जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर की टीम के डाॅ. भागचंद सुखाड़िया, डाॅ. जया शेखावत, डाॅ. जावेद असलम ख़ान, डाॅ. मेघा त्यागी तथा लैब टेक्नीशियन व नर्सिंग टीम द्वारा रक्तदान के बैड तैयार किए। साथ ही ज्यों ज्यों शिविर में रक्तदान के लिए आए, उनके ब्लड के सैंपल लेते हुए रक्तदान करवाया गया। शिविर में 5 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। साथ ही 8 महिलाएं और तीन दम्पती ने भी उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर CMHO डॉ. हेमंत बिंदल ने रक्त दान तथा अंग दान का महत्व बताते हुए सभी को प्रेरित किया। रेड क्रॉस सोसाइटी प्रवक्ता सुरेश भाट, मानद सचिव बृजलाल कुमावत एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अन्य सदस्य सी. पी. व्यास, दीपचंद गाडरी, प्रहलाद थरपाल एवं हर्षवर्धन सिंह भाटी ने भी सहयोग दिया।

अग्रवाल समाज जिला अध्यक्ष रमेश हरलालका, प्रमुख सलाहकार गिरीश अग्रवाल सचिव राकेश गोयल, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार (मुन्ना) की ओर से रक्तदाताओं को उपरना उड़ाकर सम्मानित किया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मयंक थरपाल, मंत्री नीलेश मोदी, शिविर प्रभारी सौरभ गोयल, हर्षित मित्तल एवं प्रत्युष अग्रवाल ने शिविर को सुचारु रूप से संचालित करने में योगदान दिया। अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, सचिव आरती जैन, कोषाध्यक्ष सुनीता सिंघल आदि सदस्यों ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। 3 अक्टूबर को ध्वजारोहण, कैरम एवं अन्य रोमांचक प्रतियोगिताओं के पश्चात शाम को दीप प्रज्ज्वलन एवं भगवान श्री अग्रसेन महाराज की महाआरती होगी। तदुपरांत बाल साहित्यकार कुसुम अग्रवाल द्वारा लिखित एवं निर्देशित एकांकी ‘नारी का सम्मान : भारत बने महान’ प्रस्तुत की जाएगी। तत्पश्चात मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान तथा नव विवाहित वर-वधू का स्वागत कर स्नेहभोज होगा।

Jaivardhan news