Blood Donation Camp : स्वर्गीय भरतराज सिंह झाला सोड़ावास की स्मृति में क्षत्रिय सभा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्त का महादान किया। Ananta Hospital
Rajsamand news : 21 जून को स्व. भरतराज सिंह झाला-सोडावास की स्मृति में आयोजन समिति सोडावास के सयुँक्त तत्वधान में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ। शिविर में 52 रक्तदाताओं ने अपना नामांकन करवाया। हालांकि रक्तदान 35 रक्तदाताओं ने ही किया। साथ ही 15 जन चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को पूर्ण करने में लगे। बताया कि काफी गर्मी होने के बावजूद भी रक्तदाता उत्साह पूर्वक कैंप में पहुंचे और रक्तदान किया। साथ ही रक्तदाताओं ने साबित किया कि सेवाकर्म के लिए कोई भी परिस्थिति बाधा नहीं बन सकती है। उसके बाद पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी कृष्ण गोपाल गुर्जर ने रक्तदाताओं को पक्षी परिंडा बांटकर पर्यावरण संरक्षण की भी अपील की। साथ ही रक्तदाताओं को सम्मान पत्र प्रदान कराए गए। अनंता इंस्टीट्यूट मेडिकल टीम ने रक्तदाताओं के लिए दूध, फल व अल्पाहार की व्यवस्था की। साथ की रक्तदाताओं को बताया कि रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। एक रक्त यूनिट से रक्त, प्लाज्मा व प्लेटस 3 यूनिट निकाली जाती है। रक्तदान शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया जिससे 105 यूनिट रक्तदान हुआ। जो 105 लोगों की जान बचा सकता है।