Jaivardhan News

एक अधिकारी की पहल पर 31 लोगों ने किया रक्तदान, देखिए

photo1703159842 https://jaivardhannews.com/blood-donation/

राजसमंद के आर. के चिकित्सालय में आयकर विभाग अधिकारी अनिल भांभानी की पहल पर 31 लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। आयकर विभाग एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा, टैक्स बार एसोसिएशन, मार्बल गेंगसा एसोसिएशन, ग्रेनाइट एसोसिएश के सयुक्त तत्वधान मे आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर संयोजक एवम मानद सचिव बृजलाल कुमावत ने बताया कि शिविर में 36 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। बताया कि रक्तदान शिविर में आयकर विभाग, टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ आयकर अधिकारी अनिल भांभानी ने रक्तदान कर किया, वहीं 25 व्यक्तियों ने जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा आधिकारी डॉ रमेश रजक, डॉ एम पी मीणा,आयकर अधिकारी अनिल कुमार भांभानी, चेयरमैन कुलदीप शर्मा, मानद सचिव बृजलाल कुमावत, उपाध्यक्ष सीपी व्यास, प्रेसिडेंट टैक्स बार एसोसिएशन एडवोकेट अनिल कुमार खंडेलवाल, प्रेसिडेंट मार्बल गेंगसा एसोसिएशन रवि शर्मा, बी एल निर्वाण, रामनिवास ओला, कमल किशोर गॉड, रोड़ी लाल कुमावत, कमलेश तलेसरा, सुरेश कछारा, समाजसेवी राजकूमार दक, महेंद्र टेलर, ललित बडोला, रामेश्वर गुर्जर, तरुण श्रीमाली, ग्रेनाइट एसोसिएशन के विनोद मित्तल, मनीष गेना, भानु चौधरी, हरेंद्र चौधरी, महेंद्र गहलोत, बाबू लाल कोठारी, संजय शामसुखा, गोपाल लाल, हर्षवर्धन सिंह भाटी , सुरेश भाट, प्रहलाद राय मुंदड़ा, ब्लड बैंक तकनीशयन युगल किशोर पालीवाल, मुकेश कुमावत, राधेश्याम सुखवाल, सुमन शर्मा, गोविंद, दिनेश सिंह, शिवकल्याण आदि का रक्त दान में सहयोग रहा।

Exit mobile version