Jaivardhan News

लापता व्यापारी की कार में मिले थे खून के धब्बे, ग्रामीणों ने पुलिस पर उठाए सवाल

Businessman https://jaivardhannews.com/blood-stains-found-in-missing-businessmans-car/

राजसमंद जिले के दिवेर पुलिस थाना क्षेत्र में खीमाखेड़ा पंचायत के पीली का खाना से 11 जुलाई शाम 8 बजे से लापता व्यापारी की 15 जुलाई को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेेत्र में मिलने के बाद पुलिस ने 29 मील पुलिस चाैकी में खड़ी करवा दी। पुलिस ने कार के कांच खोलकर देखी, तो उसमें खून के धब्बे भी दिखाई दिए। कार के अन्दर से बदबू भी आ रही थी। कार में बिजली के बिल मिलने से गुलाबपुरा थाना पुलिस ने राजसमंद जिले की दिवेर पुलिस को सूचना दी थी। दूसरे दिन दिवेर पुलिस पहुंची, तो कार वहां नहीं थी। मतलब 29 मील पुलिस चौकी से ही वह कार चोरी हो गई और उसके बाद वह कार वापस देवगढ़ शहर में देखी गई थी। चौकी से कार चोरी होने और लापता व्यापारी का पता नहीं चलने से अब खीमाखेडा के लोगों ने गुलाबपुरा थाने व 29 मील चौकी में तैनात पुलिस की भूमिका पर ही सवाल खड़े करते हुए दिवरे थाना प्रभारी पारसमल के समक्ष आक्रोश जताया। साथ ही प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है।

Back Story 17.07.2020 राजसमंद में व्यवसायी लापता, 5वें दिन लावारिस कार मिली और वह भी थाने से चोरी, रहस्यमयी घटना

दिवेर थाना क्षेत्र के पीली का खाना खीमाखेड़ा से 11 जुलाई रात साढ़े 8 बजे से छुटकर व्यापारी लापता हाे गया। लापता होने के 5वें दिन 15 जुलाई काे व्यापारी की खून लगी कार भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में लावारिस हालात में मिली। जिसे 29 मील पुलिस चाैकी में रखवा कर दिवेर पुलिस काे सूचना दी। दिवेर पुलिस कार लेने गई ताे पता चला कि कार चाैकी परिसर से भी चाेरी हाे गई। इससे भीलवाड़ा पुलिस भी सकते में आ गई है।

दिवेर थानाधिकारी पारसमल वीरवाल ने बताया कि पीली का खाना, खीमाखेड़ा निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र भैरुसिंह रावत 11 जुलाई को घर से बिना बताए कहीं चला गया। बताया कि वह घर पर कम और उसके खेत पर शराब ठेके के पास कमरे पर ही ज्यादातर समय रहता था। जब लक्ष्मणसिंह घर से बिना बताए कहीं चला गया, तो परिजनों ने भी कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं दी। क्योंकि अक्सर वह पहले भी कुछ दिनों के लिए इधर-उधर जाता रहता था। इस बीच 15 जुलाई को दाे दिन से उनकी पजेरो कार भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा के पास संदिग्ध हालात में मिली। कार से सड़न की बदबू आ रही थी और चाराें ओर खून लगा हुआ था।

गुलाबपुरा पुलिस ने कार जब्त करते हुए 29 मील पुलिस पुलिस चाैकी में खड़ी करवा दी। साथ ही कार की तलाशी लेने पर बिजली बिल मिलने पर दिवेर पुलिस को सूचना दी। बिजली बिल के आधार पर दिवेर पुलिस पीली का खाना पहुंची, तो परिजनों ने बताया कि 11 जुलाई से ही लक्ष्मणसिंह के लापता हाेने की बात बताई। दिवेर पुलिस कार लेने गई तो गुलाबपुरा थाने के 29 मील पुलिस चौकी से 15 जुलाई रात 8 बजे कार चोरी हो गई। पुलिस की जांच में वही कार वापस देवगढ़ के तीन बत्ती चौराहे पर 15 जुलाई की रात काे वहां से गुजरने के फुटेज भी मिले।

गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के 29 मील चाैराहे पर 15 जुलाई काे लावारिस हालत में लग्जरी कार मिली थी। कार भीम क्षेत्र के किसी व्यापारी की हाेने की बात सामने आई। व्यापारी भी 11 जुलाई से लापता है, इसकी गुमशुदगी दिवेर थाना क्षेत्र में हुई है। कार जब्तकर 29 मील पुलिस चाैकी पर रखी गई। जहां से कुछ घंटे बाद चाेरी हाे गई। चाेरी की रिपाेर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की गई ताे ये कार देवगढ़ क्षेत्र में किसी सीसीटीवी फुटेज में ट्रेस हुई। कार का पता लगाने की कवायद चल रही है। 

लाेकेश मीणा, डीएसपी, गुलाबपुरा​​​​​​​

Back Story 17.07.2020 राजसमंद में व्यवसायी लापता, 5वें दिन लावारिस कार मिली और वह भी थाने से चोरी, रहस्यमयी घटना

Exit mobile version