01 65 https://jaivardhannews.com/brew-distribution-to-increase-immunity/

लोगों की अच्छी सेहत के लिए हुई पहल – शहरी क्षेत्र में वितरण होगा आयुर्वेदिक काढ़ा 

राजसमंद। कोरोना महामारी के दौर में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर उन्हें सेहतमंद रखने के उद्देश्य से राजसमंद नगर परिषद ने घर-घर आयुर्वेदिक काढ़ा पहुंचाने की पहल की है। जनहित में यह गतिविधि शुरू हो चुकी है तथा जल्द ही सभी लोगों को काढा मुहैया हो जाएगा। सभापति अशोक टांक ने बताया कि शहरी क्षेत्र में प्रत्येक घर में सूखा काढ़ा के पैकेट पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। जन सेवा से जुड़े इस कार्य के लिए वार्ड पार्षदों को जिम्मेदारी दी है ताकि सुव्यवस्थित ढंग से काढ़ा वितरण हो सके तथा कोई भी परिवार वंचित नहीं रहे। उन्होंने बताया कि महामारी से आमजन के बचाव एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करने, कोरोना के प्रति जन जागरूकता पैदा करने एवं संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कराने जैसी गतिविधियां संचालित करने के साथ ही अब नगर परिषद ने लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए काढा वितरण की मुहिम शुरू की है ।

परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि उपलब्धता के आधार पर फिलहाल पार्षदों को काढ़े के 100 – 100 पैकेट दिए हैं तथा शीघ्र ही वार्ड के लिए अपेक्षित मात्रा में पैकेट दे दिए जाएंगे I प्रारंभ में कोरोना संक्रमित रोगियों के परिवारों तथा सर्दी, जुखाम, बुखार आदि मौसमी बीमारियों से पीड़ित लोगों को प्राथमिकता से काढा दिया जाएगा ताकि ये लोग शीघ्र स्वस्थ हो सके I इसके साथ सभी परिवारों को काढ़ा मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर घर काढ़ा पहुंचाने के लिए अपेक्षित मात्रा में काढा आपूर्ति के लिए आदेश दे दिए गए हैं  जिसका संपूर्ण खर्च नगर परिषद उठाएगी I काढ़ा उपयोग कर लोग  अपना बचाव कर सकेंगे।