Site icon Jaivardhan News

भवन निर्माण की परमिशन दिलवाने की एवज में मांगी रिश्वत, 20 हजार की घूस लेते पार्षद को ACB ने किया ट्रैप

01 52 https://jaivardhannews.com/bribery-sought-in-lieu-of-getting-permission-for-building-construction-acb-traps-councilor-for-taking-bribe-of-20-thousand/

भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाने की एवज में मांगी घूस, शिकायत पर एसीबी ने पार्षद को 20 हजार रुपए की रिश्चवत लेते रंगे हाथों पकड़ा। यह पार्षद र्निदलय है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को नगर निगम हैरिटेज, जयपुर के एक निर्दलीय पार्षद को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की यह रकम स्थानीय निवासी से उसके भवन निर्माण की परमिशन दिलवाने की एवज में मांगी गई थी।

एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार जाहिद निर्बाण जयपुर में भट्‌टा बस्ती स्थित संजय नगर में मकान नंबर 268 में रहता है। वह जयपुर नगर निगम हैरिटेज में वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय पार्षद है। कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि उसे भवन निर्माण की परमिशन दिलवाने की एवज में पार्षद जाहिद निर्बाण 60 हजार रुपयों की मांग कर रहा है। वह रुपयों के लिए लगातार दबाव बनाकर परेशान कर रहा है। रिश्वत नहीं देने पर मकान नहीं बनने दे रहा है।

तब एसीबी जयपुर शहर (तीसरी यूनिट) के प्रभारी एएसपी हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में टीम गठित कर ट्रेप रचा गया। आपसी बातचीत में पार्षद जाहिद ने पीड़ित से 20 हजार रुपए लेना तय किया। बुधवार को पीड़ित ने पार्षद जाहिद को उसके घर में बने ऑफिस में जाकर रिश्वत दी। तभी ईशारा मिलते ही एसीबी टीम ने पार्षद जाहिद निर्बाण को ट्रेप कर रिश्वत की रकम बरामद कर ली।

Exit mobile version