उदयपुर की मांडवा पुलिस ने जीजा की हत्या करने वाले साले समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शराब के नशे में जीजा-साला झगड़ गए थे। आवेश में आए साले ने मामा और उसके रिश्तेदारों को पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को कुएं में फेंक दिया था। दोनों साथ मजदूरी किया करते थे।
दरअसल 20 जून को बाखेल में एक कुएं में एक युवक का शव मिला था। सोशल मीडिया से शव की पहचान श्रवण पुत्र रूपाराम के रूप में हुई थी। थानाधिकारी उत्तम कुमान ने बताया कि मामला दर्ज कर पूछताछ की तो सामने आया कि मृतक श्रवण और उसका साला किशन हमेशा की तरह कर स्वरूपगंज मजदूरी के लिए गए थे। काम नहीं मिलने से करीब 11 बजे फिर घर पर आए थे। इसके बाद किशन अपनी नानी से मिलने का कहकर श्रवण को मांडवा साथ ले गया।
मृतक श्रवण और किशन दोनों बाखेल गांव की ओर आए। जहां किशन के मामा मसरू उर्फ कितिया और रमेश, कालूराम समेत चारों ने बैठकर शराब पी। इस दौरान श्रवण और किशन के बीच में विवाद हो गया। दोनों झगड़ा करने लगे। झगड़ा इतना बढ़ गया कि किशन ने मसरू, रमेश की सहायता से श्रवण को जमकर पीटा। सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से शव को कुएं में फेंक दिया और फरार हो गए थे।