Brutal murder : जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि महिला के पति और पत्नी ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। आरोपियों ने महिला को पहले से ही रची गई साजिश के तहत अपने घर बुलाया। इसके बाद उसे बेहोश करने के लिए शर्बत में नशीली दवा मिलाकर पिलाई गई। बेहोश होने पर महिला की हत्या कर दी गई और उसके शव को मीट काटने वाले चाकू से कई टुकड़ों में काट दिया गया। इसके बाद शव के टुकड़ों को बोरों में भरकर घर के बाहर खोदे गए करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया गया। ताकि शव से बदबू न आए, आरोपियों ने गड्ढे में इत्र भी छिड़का। यह पूरी घटना बेहद क्रूर और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई।
जोधपुर वेस्ट डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि सरदारपुरा सी रोड की रहने वाली अनीता चौधरी (50) की 26 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी दुकानदार गुलामुद्दीन फारूकी फिलहाल फरार है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की है। जांच में यह भी सामने आया है कि इस हत्याकांड में गुलामुद्दीन की पत्नी आबीदा भी शामिल थी। पुलिस ने आबीदा को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर अनीता चौधरी का शव बरामद किया गया है।
Murder Mystery Jodhpur : पहले से रची गई साजिश, महिला को बुलाकर हत्या
Murder Mystery Jodhpur : जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि अनीता चौधरी ने 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे अपने पति मनमोहन चौधरी से आखिरी बार बात की थी। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। उनके पति ने अगले दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टैक्सी ड्राइवर की मदद से जांच आगे बढ़ाई और आरोपी गुलामुद्दीन तक पहुंची।पुलिस को गुलामुद्दीन के घर से कुछ मिला नहीं, लेकिन उसकी पत्नी आबीदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आबीदा ने कबूल किया कि अनीता को पहले से रची गई साजिश के तहत उनके घर बुलाया गया था और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने शव को घर के बाहर खोदे गए गड्ढे में दबा दिया था।
ये भी पढ़ें : Tiger Reserve : कुंभलगढ़ होगा राजस्थान का छठा टाइगर रिजर्व, 5 जिलों को किया जाएगा शामिल
Anita Choudhry Murder : जुए का आदी था आरोपी, महिला से लूटने के लिए रची साजिश
Anita Choudhry Murder : जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। डीसीपी राजर्षि राज वर्मा के अनुसार, आरोपी गुलामुद्दीन जुए का आदी था और उस पर लगभग 12 लाख रुपये का कर्ज था। अनीता और गुलामुद्दीन के बीच करीब 25 साल से जान-पहचान थी और दोनों की दुकानें आमने-सामने थीं। अनीता हमेशा लाखों रुपये के गहने पहनती थीं। इसी लालच में गुलामुद्दीन ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अनीता को लूटने और हत्या करने की साजिश रची। गुलामुद्दीन ने 26 अक्टूबर को अनीता को झांसे में फंसाकर अपने घर बुलाया। वहां उसने और उसकी पत्नी ने अनीता को बेहोशी की दवा मिलाकर शर्बत पिलाया। बेहोश होने पर अनीता की हत्या कर दी गई और उसके गहने लूट लिए गए। इसके बाद शव को मीट काटने वाले चाकू से टुकड़े-टुकड़े कर बोरों में भरकर घर के बाहर खोदे गए गड्ढे में दबा दिया गया।
Accused Gulamudhin : हत्या की साजिश में था हर पहलू पर ध्यान
Accused Gulamudhin : अनीता की हत्या के बाद उसके शव को छिपाने के लिए आरोपी ने पहले से ही एक विस्तृत योजना बना रखी थी। उसने अपने घर के बाहर ही जेसीबी मशीन से करीब 10 फीट गहरा एक गड्ढा खुदवा लिया था। हत्या के लिए उसने एक मीट काटने वाला चाकू भी पहले से ही तैयार रखा था ताकि अनीता के शरीर को आसानी से टुकड़ों में काटा जा सके और फिर उसे गड्ढे में दबाया जा सके। इसके अलावा, आरोपी ने काफी मात्रा में इत्र भी खरीदा था। उसने यह सुनिश्चित किया था कि जब शव सड़ने लगे तो बदबू न आए, इसलिए उसने गड्ढे में इत्र का छिड़काव किया। यह साफ है कि आरोपी ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए हर संभव कोशिश की थी और उसने हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए भी पूरी तरह से तैयारी कर रखी थी।
Jodhpur News today : महिला की अंगूठी आरोपी की पत्नी के पास मिली
Jodhpur News today : मृतका के पति मनमोहन चौधरी ने बताया कि उनकी पत्नी का मोबाइल, कपड़े सहित अन्य सामान भी गायब है। अनीता को ज्वेलरी पहनने का बहुत शौक था और वह लाखों रुपए की ज्वेलरी पहनती थी। जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी के पास अनीता की एक अंगूठी मिली है। इस मामले में सरदारपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। मनमोहन चौधरी ने गुलामुद्दीन फारूकी, उसकी पत्नी और तैय्यब अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और अभी तक उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया है।
आरोपी की तलाश में पुलिस की व्यापक कार्रवाई
जोधपुर में हुई दर्दनाक हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी हत्या के बाद से ही फरार है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की है। पुलिस की टीमें आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं। इस बीच, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने सरकार से आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की है।