Jaivardhan News

Bus Accident : बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से 50 यात्रियों से भरी रोडवेज बस खाई में उतरी

Roadvej accident in rajsamand 01 https://jaivardhannews.com/bus-accident-bus-or-truck-or-bus-accident/

Bus Accident : राजसमंद जिले में हाइवे आठ पर छापली के पास मंगलवार शाम चार बजे फोरलेन बीच में बैठी गाय को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस ने ब्रेक लगाए, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस के साथ ट्रेलर खाई में उतर गए। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हुए हैं। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेलर में लोहे के सरिए भरे हुए थे। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और दुर्घटना के बाद बड़ी तादाद में लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

Rajsamand Police : दिवेर थाना प्रभारी भवानीशंकर ने बताया कि अहमदाबाद से जयपुर जा रही रोडवेज बस छापली के पास पहुंची, जहां फोरलेन पर बैठी गाय को बचाने के लिए रोडवेज बस के चालक ने ब्रेक लगाए, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस कारण रोडवेज बस फोरलेन किनारे खाई में उतरकर सामने पहाड़ी से टकराकर रूक गई, जबकि बेकाबू ट्रेलर भी फोरलेन किनारे उतर गया। रोडवेज बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे, जो ब्यावर, अजमेर व जयपुर जा रहे थे। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल व जख्मी हो गए। सूचना पर दिवेर थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करवाया गया। साथ ही पुलिस द्वारा अन्य बस से यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। हादसे के बाद अफरातफरी का माहाैल बन गया।

Road accident : गाय के चक्कर में हुआ हादसा

छापली के पास फोरलेन के बीच में गाय बैठी हुई थी, जिसे बचाने के लिए रोडवेज बस ने ब्रेक लगाए। इसी कारण रोडवेज बस बेकाबू होकर नीचे उतर गई। हाइवे व फोरलेन पर बारिश के चलते काफी गायें बैठी रहती है, जिसकी वजह से हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। फिर भी न तो क्षेत्रीय लोग गंभीर है और न ही पुलिस, परिवहन विभाग के साथ प्रशासन द्वारा कोई ठोस उपाय किए जा रहे हैं।

दोनों वाहन हो गए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

दुर्घटना रोडवेज बस व ट्रेलर दोनों ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में गंभीर घायलों को रोडवेज बस से बाहर निकालकर फोरलेन पर सुलाया गया। फिर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जिससे तत्काल छापली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया।

Exit mobile version