Jaivardhan News

Bus Accident in Three Friend Death : बस की टक्कर से दो भाई सहित तीन युवकों की मौत

Road accident death in banswara https://jaivardhannews.com/bus-accident-in-three-friend-death-in-banswara/

Bus Accident in Three Friend Death : प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसके चलते प्रदेश के बांसवाड़ा जिले में खमेरा थाना क्षेत्र में बेकाबू बस की टक्कर से बाइक सवार दो भाई सहित तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बुधवार देर रात का है। बताया कि बड़े भाई व दोस्त को बाइक पर अहमदाबाद जाने वाली बस में बिठाने के लिए छोटा भाई जा रहा था। बताया कि उनके गांव से करीब दस किमी. दूर यह हादसा हो गया। दोनों भाई अविवाहित थे, जबकि अन्य युवक की मौत होने से पत्नी व दो बच्चे बेसहारा हो गए। उनके परिवार के घर गुजारे को लेकर भी बड़ा संकट गहरा गया है।

Banswara News : खमेरा थाना क्षेत्र के सुवाला नरू गांव निवासी कन्हैयालाल (23) पुत्र केसरिया, उसका छोटा भाई भैरूलाल (21) एवं मित्र सेनिया (31) पुत्र शंभू तीनों बाइक पर जा रहे थे। गांव से 10 किमी दूर नरवाली मोड़ पर एक ट्रैवल्स बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिर एम्बुलेंस से घायलों को तत्काल घाटोल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों युवको को बांसवाड़ा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। बांसवाड़ा अस्पतालों में चिकित्सा टीम ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। इस तरह सुवाला नरू गांव में शोक की लहर छा गई। फिलहाल Rajasthan Police द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Road Accident : बेकाबू ट्रेवल्स बस ने मारी थी टक्कर

Road Accident : दुर्घटना में ट्रेवल्स बस चालक की प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आ रही है। फिलहाल वास्तविकता तो पुलिस की जांच में ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी। बताया कि भैरूलाल उसके भाई कन्हैयालाल व दोस्त सेनिया को बाइक पर अहमदाबाद जाने वाली बस में बिठाने के लिए छोड़ने जा रहा जा था। दोनों खमेरा बस स्टैंड से अहमदाबाद की बस पकड़ने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया और तीनों ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि भैरूलाल और सेनिया अहमदाबाद में मजदूरी करते थे। दोनों को खमेरा बस स्टैंड पर छोड़ने के लिए कन्हैयालाल गया था। इस दौरान बाइक भैरूलाल चला रहा था। सामने से बस ने टक्कर मार दी।

Banswara Police : दो परिवार हो गए बेसहारा, घर गुजारे पर संकट

Banswara Police : हादसे में सेनिया की मौत होने से उसकी पत्नी व दो बच्चे बेसहारा हो गए। परिवार में वृद्ध मां भी है। पत्नी व मां का रो रो बुरा हाल हो रहा है। साथ ही परिवार के घर गुजारे पर भी संकट खड़ा हो गया। क्योंकि गुजरात में मजदूरी करके सेनिया अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। इधर, कन्हैयालाल व भैरूलाल दोनों अविवाहित थे, मगर उनके पिता का करीब डेढ़ साल पहले ही निधन हो गया था और परिवार में अकेली मां है। अब वृद्ध महिला के घर गुजारे पर भी संकट है।

Author

Exit mobile version