Jaivardhan News

Bus Accident : 50 यात्रियों से भरी बेकाबू रोडवेज बस फोरलेन पर पलटी, बचाव के लिए मची चीख पुकार

Road Accident rajsamand https://jaivardhannews.com/bus-accident-or-roadways-bus-accident-rajsamand/

Bus Accident : राजसमंद जिले में दिवेर थाना क्षेत्र में हाइवे आठ के फोरलेन पर सातपालिया मोड के पास 50 यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों की चीख, पुकार से एक बारगी हाहाकार मच गया और कई वाहन चालक, लोग दौड़कर बचाव के लिए पहुंच गए। बाद में दिवेर थाना प्रभारी भवानीशंकर मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस जवानों, अधिकारियों व ग्रामवासियों ने मिलकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में करीब 19 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 16 का उपचार देवगढ़ में चल रहा है, जबकि तीन घायल आरके जिला चिकित्सालय में उपचाररत है।

Roadways Bus Accident : दिवेर थाना प्रभारी भवानीशंकर ने बताया कि रोडवेज बस डूंगरपुर से जयपुर जा रही थी, जिसमें करीब 50 यात्री सवार थे, जिसमें से 19 यात्री घायल हो गए। जिनके हाथ- पैर के साथ शरीर बुरी तरह से जख्मी हो गया। दुर्घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई, जिसके जरिए व निजी वाहनों से घायलों को तत्काल देवगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार करवाया जा रहा है। देवगढ़ सीएचसी प्रभारी डॉ. अनुराग शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर व नर्सेज की टीम पहले से अलर्ट थी, जिससे जैसे ही घायलों को अस्पताल लाया गया, तो तत्परता से उनका उपचार किया गया। उपखंड अधिकारी देवगढ़ अर्चना ने अस्पताल जाकर भी घायलों की स्थिति देखी और चिकित्सकों को त्वरित उपचार को लेकर खास निर्देश भी दिए। उधर, दिवेर थाना प्रभारी भवानीशंकर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जिन यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं लगी, उनको अन्य बसों के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। साथ ही पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस को फोरलेन किनारे करते हुए यातायात व्यवस्था बहाल करवाई।

Devgarh News : उपखंड अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंची

Devgarh News : देवगढ़ में हाल ही नवनियुक्त उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी को भी दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच गए। इस तरह उपखंड अधिकारी की संवेदनशीलता को लेकर देवगढ़ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। उपखंड अधिकारी ने मौके पर जाने के बाद फिर अस्पताल पहुंची, जहां घायलों के हालात देखे। साथ ही चिकित्सा अधिकारियों से घायलों के उपचार को लेकर जानकारी लेते हुए खास दिशा निर्देश दिए।

Diver Police Station : हादसे के कारण नहीं हो पाए स्पष्ट

Diver Police Station : यह हादसा करीब साढ़े बारह बजे का बताया जा रहा है और करीब एक से डेढ़ घंटे तक हाइवे पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। दुर्घटना के कारण को लेकर अलग अलग बातें सामने आ रही है, किसी ने चालक को झपकी आने से हादसा होना बताया है, तो कोई हाइवे पर गाय को बचाने के प्रयास में बस के पलटने का कारण बता रहा है। हालांकि वास्तविकता तो अब पुलिस की जांच में ही सामने आ पाएगी।

Rajsamand Police : दुर्घटना में 19 यात्री हो गए घायल

Rajsamand Police : दुर्घटना में काछबली निवासी 65 वर्षीय अनोपसिंह पुत्र सरदारसिंह, काछबली निवासी 60 वर्षीय कमला पत्नी अनोपसिंह, बारां निवासी 35 वर्षीय धर्मसिंह पुत्र कंकुसिंह, छापली निवासी 30 वर्षीय ममता पत्नी तोलाराम, देवगढ़ निवासी 68 वर्षीय कृष्णा पुत्री सुखलाल, देवगढ़ निवासी 73 वर्षीय सुखलाल पुत्र छोगालाल, केलवा निवासी 50 वर्षीय विमला पत्नी रतनजी, मंडावर निवासी 62 वर्षीय पूरण पुत्र कानजी, पडासली निवासी 47 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र रेवतलाल, हवाला (कामलीघाट) निवासी 35 वर्षीय भगवान पुत्र मांगूसिंह, देवगढ़ निवासी 73 वर्षीय सत्यपालसिंह पुत्र शिवसिंह, जयपुर निवासी 44 वर्षीय महेश पुत्र तुन्दलराम, देवगढ़ निवासी 22 वर्षीय यश पुत्र राकेश शर्मा, बरार निवासी 18 वर्षीय खुशी पुत्री रामलाल, राजसमंद निवासी सोमेश पुत्र अर्जुन, बरार निवासी 42 वर्षीय रामलाल पुत्र कन्हैयालाल घायल हो गए, जिनका देवगढ़ अस्पताल में उपचार करवाया गया। इसके अलावा 3 अन्य घायलों को सीधे ही राजसमंद के आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार करवाया गया।

Exit mobile version