Jaivardhan News

Bus- bike Accident : बस से टक्कर में बाइक सवार चार दोस्तों की मौत, रोजाना कॉलेज साथ आते जाते

Road accident in four friend death https://jaivardhannews.com/bus-bike-accident-in-four-sutdent-death/

Bus- bike Accident : एक ही बाइक पर सवार होकर रोजाना कॉलेज आने जाने वाले चार दोस्तों की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल प्राइवेट बस से टक्कर के बाद चारों ही कॉलेज स्टूडेंट की मौत हो गई। हादसे के बाद उनके पैतृक गांव में कोहराम मच गया। परिजन स्तब्ध है। पुलिस ने दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करते हुए बस को जब्त कर लिया है। इस भीषण हादसे को जिसने भी देखा व सुना, हर कोई सन्न रह गया।

Bharatpur Police : भरतपुर जिले में मगार्रा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर जिले से चारों छात्र उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित कॉलेज में साथ पढ़ने जाते थे। भरतपुर में ही बयाना के नजदीक एक प्राइवेट बस की टक्कर के बाद बाइक सवार तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल को आगरा चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह हादसा मंगलवार दोपहर 12 बजे का है। चारों दोस्त एक ही बाइक पर कार को ओवरटेक कर कर रहे थे, तभी सामने से आ रही बस की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि सभी छात्र एक ही कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर सेकेंड ईयर के स्टूडेंट थे।

Rajasthan Police : घटना मथुरा जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में जाजम पट्टी के पास की है। चारों दोस्त रोजाना 80 किमी दूर कॉलेज आना-जाना करते थे। जाजम पट्टी पुलिस चौकी से 800 मीटर आगे एक ईको कार को बाइक से ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी सामने मथुरा की तरफ से आ रही एक प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार रितेश, चेतन और मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले जिला अस्पताल भेजा। हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। Four Student death

Up Police : चारों छात्र एक ही क्लास में पढ़ते थे

Up Police : मगोर्रा थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि हादसे में मरे चारों छात्र मथुरा के गिर्राज महाराज कॉलेज के बीएससी एग्रीकल्चर में सेकेंड ईयर के स्टूडेंट थे। वे आज सुबह घर से कॉलेज आ रहे थे। हादसे में मृतक रितेश, मुकुल व रामकेश बयाना से जाजमपट्टी रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से आए थे। इसके बाद वह चेतन के साथ बाइक पर बैठकर मथुरा जा रहे थे। रामकेश के परिवार में माता-पिता समेत चार विवाहित बहनें है। जबकि मृतक रितेश के परिवार में दो भाई, जिनमें छोटा रामवीर कक्षा 11वीं में पढ़ता है। पिता सुरेश चंद स्टोन ट्रेडिंग का काम करते हैं।

Exit mobile version