मेवाड़ के कद्दावर नेता, नाथद्वारा विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के जन्म दिन पर राजसमंद में विविध कार्यक्रम हुए। राजसमंद जिला चिकित्सालय के साथ कई अस्पतालों में मरीजों को फल व बिस्कीट वितरित किए गए, जबकि केलवा में श्री नवलश्याम गोशाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें वरिष्ठ नेता देवकीनंदन गुर्जर, हरिसिंह राठौड़ व तनसुख बोहरा की मौजूदगी में केक काटा, पौधा रोपा और गायों को लपसी व रिजका खिलाया गया।
केलवा में स्थित श्री नवल श्याम कृष्ण गोशाला में सुबह साढ़े 11 बजे से जिलेभर के कांगे्रस कार्यकर्ता एकत्रित होने लगे। प्रारंभ में कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं का नवलश्याम गोशाला समिति द्वारा इकलाई पहनाकर स्वागत किया गया। उसके बाद भामाशाह व वरिष्ठ कांगे्रस नेता तनसुख बोहरा, देवकीनंदन गुर्जर, हरिसिंह राठौड़ द्वारा गोशाला परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उसके बाद तनसुख बोहरा के साथ कांगे्रस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा गोशाला में गायों को लपसी खिलाई गई और फिर गायों को रिजका डाला गया। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर नन्हें मुन्ने बच्चें ने केक काटा और डॉ. सीपी जोशी के जयकारे लगाते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की गई। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके खुशी व्यक्त की।
इस दौरान कांग्रेस वरिष्ठ नेता गुणसागर कर्णाटक, हरिसिंह राठौड़, तनसुख बोहरा, आशा पालीवाल, महेश प्रताप सिंह लखावत, लक्ष्मण गुर्जर, मांगीलाल टांक, राजसमंद सभापति अशोक टांक, नाथद्वारा के पार्षद रमेश राठौड़, राजसमंद उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली, दिग्विजय सिंह राठौड़, युकां प्रदेश नेता मुकेश भार्गव, नानालाल सार्दुल, रामनारायण पालीवाल, बडारडा सरपंच गणेश कुमावत, पीपली आचार्यान सरपंच मनोहर कीर, रामजी तेली, विजयप्रकाश सनाढ्य, मूलाराम रेबारी, मनीष पालीवाल, देवेंद्र कच्छारा, लालूराम सिंधल, गोवर्धन बंजारा, सुरेश बामनटूकडा, हरिराम सालवी, नवल देवडा, शंकरलाल पालीवाल सहित बड़ी तादाद में कांगे्रस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
देेलवाड़ा अस्पताल में फल-बिस्किट वितरित
डॉ सीपी जोशी के जन्मदिन पर देलवाडा उप प्रधान रामेश्वर लाल खटीक, देलवाडा सरपंचगण मांगीलाल कटारिया के सानिध्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल व बिस्किट वितरण किए गए। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के दीर्घायु की कामना की गई। बालिका विद्यालय में फलदार व छायादार पौधे रोपे गए। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ जीवनप्रकाश, उप सरपंच प्रदीप पालीवाल, पूर्व सरपंच रतन सिंह सोलंकी, वार्डपंच प्रभु दास वैष्णव, अर्पितराज सोलंकी, भेरूलाल खटीक, ललित यादव, प्रहलाद वैष्णव आदि मौजूद थे।
केलवाड़ा अस्पताल में बांटे फल
डॉ. सीपी जोशी के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस कुंभलगढ़ की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा पर मरीजों को फल वितरित किए गए। इस दौरान युवा नेता योगेंद्र सिंह परमार, विधानसभा अध्यक्ष विनोद जोशी, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रताप सिंह ओडा, सौरभ बाहेती, भानु प्रताप सिंह, लाल सिंह, शंभू सिंह, मांगीलाल मेघवाल, राजू शर्मा, डॉ. दीपक शर्मा, विकास माथुर, मनोज आमेटा आदि मौजूद थे।