देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा याेजना-2022 के लिए अगले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। 20 हजार यात्रियाें काे रेल व प्लेन से यात्रा करवाई जाएगी। सीनियर सिटीजन काे ऑनलाइन आवेदन में हाेने वाली परेशानी की डमी प्राेसेस में जांच की जा रही है, ताकि ऑनलाइन आवेदन में उन्हें आसानी हाे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक हाेगी।
रेल से यहां हाेगी यात्रा
रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी-साेमनाथ, वैष्णाेदेवी- अमृतसर, प्रयागराज- वाराणसी, मथुरा- वृंदावन, सम्मेदशिखर- पावापुरी, उज्जैन- ओंकारेश्वर, गंगासागर-काेलकाता, कामाख्या-गुवाहाटी, हरिद्वार- ऋषिकेश, बिहार-शरीफ, वेलनकानी चर्च तमिलनाडु।
प्लेन से इन तीर्थ स्थलाें की हाेगी यात्रा
पशुपतिनाथ- काठमांडू नेपाल। विभाग की ओर से कुछ स्थानाें काे बाद में शामिल अथवा कम किया जा सकता है।