Jaivardhan News

Can You Get a Power Transformer : राजसमंद में 5 ट्रांसफार्मर चोरी, AVVNL को लाखों का झटका

Power transformer rajsamand https://jaivardhannews.com/can-you-get-a-power-transformer-or-theft/

मकान, दुकान व मंदिरों के साथ अब बदमाशों ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लगे बिजली ट्रांसफार्मर को निशाना बना दिया है। आए दिन ट्रांसफार्मर से तांबा कॉयल व ऑयल चोरी हो रहा है। इस बीच खमनोर क्षेत्र में पांच बिजली ट्रांसफार्मर से इलेक्ट्रीक उपकरण, कॉयल, ऑयल व तांबा व एक जगह से केबल चोरी हो गई। इससे विद्युत निगम को दो लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। निगम के कनिष्ठ अभियंता ने Khamnor Police Station में रिपोर्ट दी। Can You Get a Power Transformer (क्या आपको पावर ट्रांसफार्मर मिल सकता है)

खमनोर थाना प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम (Ajmer Vidhut Vitran Nigam) भाणुजा के कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार दुबे ने थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि रात के समय अज्ञात बदमाश सेमा पंचायत के चौराहे से बिजली के ट्रांसफार्मर से तोड़फोड़ करते हुए कीमती तांबा, ऑयल व कोयल चुरा लिया। साथ ही ट्रांसफार्मर के परखच्चे छोड़ गए। इसी तरह बलीचा गांव में मंदिर के पास भी बिजली लाइन को फॉल्ट करते चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सलोदा के खेड़ा में जीयो टावर के पास बिजली ट्रांसफार्मर को भी गिराकर इलेक्ट्रोनिक संसाधन चुरा लिए, जबकि धालो की भागल, सगरूण तथा रेबारियो की ढाणी में लेहर सिंह के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर को भी क्षतिग्रस्त करते हुए अज्ञात बदमाश ऑयल, कोयल व तांबा चुरा ले गए। इस कारण क्षेत्र की बिजल आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। वैकिल्पक तौर पर विद्युत निगम द्वारा अन्य जगह से बिजली आपूर्ति बहाल की, मगर ट्रांसफार्मर चोरी होने से निगम को काफी क्षति हुई है। बताते हैं कि एक ट्रांसफार्मर पचास हजार से ज्यादा का का आता है, ऐसे में पांच ट्रांसफार्मर खराब होने से ढाई लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इसके अलावा बड़ा भाणुजा के काढो का गुड़ा से केबल भी चोरी हो गई। कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार दुबे की रिपोर्ट पर खमनोर थाना पुलिस ने बिजली ट्रांसफार्मर व केबल चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया। साथ ही अब प्रकरण की जांच सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह द्वारा की जा रही है। Can You Get a Power Transformer

कुंठवा में एक दिन पहले ही चोरी करते युवक मरा

खमनोर थाना क्षेत्र में ही कुंठवा के पास खेड़लिया में सड़क किनारे बिजली ट्रांसफार्मर चोरी के प्रयास में करंट आने से अड़गेला, उथनोल निवासी प्रहलाद सिंह पुत्र करणसिंह राजपूत की मौत हो गई। चोरी के प्रयास में इस तरह की घटनाएं होने के बावजूद चाेरी की वारदातें नहीं थम रही है।

निगम कार्मिकों की मिलीभगत भी आ चुकी सामने

बिजली ट्रांसफार्मर, पोल व तार चोरी की कई वारदाते हो चुकी है। पिछले एक डेढ़ दशक की समयाविध में खमनोर, देलवाड़ा, आमेट व देवगढ़ थाना क्षेत्र बिजली ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों में निगम के कार्मिकों की संलिप्तता सामने आ चुकी है। हालांकि इस तरह के कार्मिकों की गिरफ्तारी भी हुई, मगर जिस तरह से ट्रांसफार्मर चोरी हो रहे हैं, उस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इस कारण न सिर्फ विद्युत निगम को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है, बल्कि लोगों को भी अंधेरे में रहने से परेशानी हो रही है, तो कुछ जगह खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी हसे किसान सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं।

Exit mobile version