Jaivardhan News

खाप पंचायत कर व्याख्याता को समाज से बहिष्कृत करने का मामला : पालिका अध्यक्ष के खिलाफ 9 महीने बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया चालान

02 15 https://jaivardhannews.com/case-of-excommunicating-khap-panchayat-tax-lecturer-from-society-police-presented-challan-against-municipality-president-after-9-months-in-court/

रेगर समाज के पंचायती भवन में पसरी गंदगी का वीडियो बनाकर समाज के ग्रुप में वायरल करने के मामले में 9 महीने बाद देवगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर सहित 6 लोगों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट पेश की। देवगढ़ के बस स्टैंड स्थित रेगर समाज के पंचायती भवन में व्याप्त गंदगी का वीडियो बनाकर समाज के ग्रुप पर वायरल करने पर व्याख्याता काे पंचाें द्वारा समाज से बहिष्कृत करने के मामले की राजसमंद डीएसपी बेनीप्रसाद मीणा ने जांच कर 9 महीने बाद देवगढ़ पालिकाध्यक्ष शोभालाल रेगर सहित 6 लाेगाें के खिलाफ मंगलवार काे न्यायालय में चार्जशीट पेश की।

राजसमंद डीएसपी मीणा ने बताया कि लसानी हाल उदयपुर निवासी व्याख्याता अनिल कुमार पुत्र मांगीलाल जेलिया 21 मार्च काे देवगढ़ में गंगा प्रसादी खाने पंचायत भवन नाेहरे में आए। पंचायती भवन के बाहर फैली गंदगी और पेशाब करने से आ रही बदबू काे लेकर एक वीडियाे बनाया।

इस वीडियाे के साथ में समाज सुधार, शिक्षा को बढ़ावा देने, समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने से संबंधित पोस्ट डाल वायरल कर दिया। इसकाे रेगर पंचायत के पंचाें ने अपना अपमान माना व देवगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर व रेगर माेहल्ला देवगढ़ निवासी धर्मीचंद रेगर, गोपीलाल रेगर को इतना नागवार गुजरा कि पूरे मोहल्ले को इकट्ठा कर पोस्ट डालने वाले व्याख्याता अनिल कुमार को 24 मार्च की रात लसानी बुलाया। व्याख्याता ने नपा अध्यक्ष रेगर पर आराेप लगाया कि देवगढ़ से बसों में 300 लोगों की भीड़ ले जाकर लसानी गांव में उन्हें बीच चौराहे पर अपमानित कर अभद्र भाषा का प्रयाेग कर मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद पंचायत के दौरान लसानी गांव सहित चाैखला के पंचाें ने वीडियाे वायरल करने पर समाज का अपमान हाेने की जानकारी दी ताे खाप पंचायत में शिक्षक सहित पिता मांगीलाल जेलिया, उनके पूरे परिवार तथा उनके रिश्तेदारों ने खड़े होकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, लेकिन एक तरफा कार्रवाई करते हुए उन्हें समाज से बहिष्कृत करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया।

इस पर फरमान जारी करने वाले समाज के पंच लसानी निवासी मनीराम पुत्र रूपलाल, महेंद्रकुमार पुत्र डालू रेगर, रमेशचंद्र नोगिया पुत्र मांगू रेगर सहित उकसाने वाले देवगढ़ पालिकाध्यक्ष शोभालाल रेगर पुत्र घीसूलाल, गोपीलाल पुत्र नाथूलाल व धर्मीचंद पुत्र रामलाल रेगर निवासी देवगढ़ के खिलाफ देवगढ़ थाने में मांगीलाल जेलिया ने 1 अप्रैल काे रिपोर्ट दर्ज कराई।

Exit mobile version