Jaivardhan News

Caught illegal doda : एक करोड़ के डोडा चूरा से भरा टेम्पो पकड़ा, युवक गिरफ्तार

Chittorgarh Police news https://jaivardhannews.com/caught-illegal-doda-doda-worth-rs-1-crore/

Caught illegal doda : मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर चल रहे राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक टेम्पो से 630 किलो डोडाचूरा पकड़ा, जो बिना लाइसेंस के अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने डोडा चूरा के साथ भीलवाड़ा जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर टेम्पो को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि टेम्पो में मिले डोडा चूरा की बाजार कीमत एक करोड़ के आस पास है। Bengu news Today

Chittorgarh Police Action : चित्तौड़गढ़ एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर रावतभाटा एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड व डीएसपी बेगूं अंजलीसिंह के सुपरविजन मे बेगूं थाना प्रभारी हमेरलाल के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया। थाना प्रभारी हमेरपाल के नेतृत्व में कांस्टेबल विजय, मनोहर, प्रकाश, बालकृष्ण व सीताराम द्वारा सेमलपुरा से धामंचा मार्ग पर नाकाबंदी की। तभी एक टेम्पो आया, मगर पुलिस को देखकर टेम्पो को पहले ही रोक दिया और चालक नीचे उतरकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने पीछा करते हुए चालक को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें : Vasundhara Raje को माला पहनाने गए संघ कार्यकर्ता को Gulab Chand Katariya ने धक्का देकर मंच से उतारा

Bengu Police News : तलाशी लेने पर मिला 630 किलो डोडा चूरा

Bengu Police News : टेम्पो की तलाशी ली, तो उसमें 31 काले प्लास्टिक के कट्टों में भरा 630 किलो डोडा चूरा मिला। इस पर पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के बनका खेडा, बडलियास निवासी 40 वर्षीय जगदीश चन्द्र पुत्र बालू जाट को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने टेम्पो व डोडा चूरा को जब्त कर लिया। साथ ही डोडा चूरा कहां से लाया और आगे कहां ले जा रहा था। इसके बारे में पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि बड़े तस्कर रैकेट का खुलासा हो सकता है। इसको लेकर पुलिस की तहकीकात जारी है। Chittorgarh news Today

Exit mobile version