Jaivardhan News

Caught Smuggling : कार ने फिल्मी स्टाइल में तोड़ी नाकाबंदी, बाइक को घसीटा, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

Police station bar beawar https://jaivardhannews.com/caught-smuggling-in-bar-police-station-beawar/

Caught Smuggling : राजसमंद व ब्यावर जिले की सरहद पर स्थित बार थाना पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर एक कार सवार बदमाश भागने लगा। एक बाइक को टक्कर मार करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। फिर पुलिस ने करीब एक किमी. तक पीछा करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। कार चालक करीब 47 किलो डोडा पोस्त की तस्करी कर ले जा रहा था। आरोपी ने फिल्मी स्टाइल में भागने का प्रयास किया, तो पुलिस ने भी फिल्मी अंदाज में ही पीछा करते हुए आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने कार के साथ डोडा पोस्त को जब्त कर लिया।

Beawar Police : ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर लगातार वाहनों की चेंकिंग व नियमित नाकाबंदी की जा रही है। इसके तहत बारा थाना प्रभारी अमरचंद के नेतृत्व में Rajasthan Police टीम द्वारा विजयनगर ब्यावर रोड पर टमाटर मंडी के पास नाकाबंदी की गई। तभी यूपी नंबर की एक कार आई, जिसे रोकने का पुलिस के जवानों ने इशारा किया, मगर चालक ने कार की स्पीड को तेज कर दी और नाकाबंदी को तोड़ते हुए कार को भगा ले गया। इस दौरान साइड में खड़ी एक बाइक को टक्कर मारते हुए करीब सौ मीटर तक बाइक को घसीट दिया। बाद में बाइक चालक के साथ पुलिस ने भी कार से पीछा किया, मगर काफी देर तक आरोपी पुलिस को गच्चा देता रहा, लेकिन पुलिस ने बड़ी ही सतर्कता से पीछा करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने आरोपी पकड़ने के बाद कार की तलाशी ली, जिसमें 47 किलो डोडा पोस्त मिली। पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़कर कार व डोडा पोस्त के साथ थाने लेकर पहुंचे। इस पर पुलिस ने आरोपी डावर, खेड़ापा जिला जोधपुर निवासी रामपाल पुत्र भीयाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाकाबंदी तोड़ने, बाइक को टक्कर मारने व मादक पदार्थ तस्करी का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है।

The car hit the bike : आखिर आरोपी कहां से लाया डोडा पोस्त

The car hit the bike : थाना प्रभारी अमरचंद ने बताया कि डोडा पोस्त तस्करी को लेकर पुलिस द्वारा आरोपी रामपाल विश्नोई से गहन पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह यह डोडा पोस्त कहां से लाया, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कोई खास जानकारी पुलिस को नहीं दी है। बताया जा रहा है कार में 3 कट्‌टों में 47 किलो 450 ग्राम डोडा पोस्त मिला, जिसे जब्त कर लिया। अब प्रकरण की सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।

Bar Police : घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Bar Police : पुलिस नाकाबंदी तोड़ने के बाद बाइक को टक्कर मार भागी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह से कार से बाइक को टक्कर मारते हुए उसे घसीटते हुए कार चालक भाग रहा है। उसके पीछे बाइक चालक और उसके पीछे पुलिस पीछा कर रही है।

Author

Exit mobile version