Jaivardhan News

Central School : राजसमंद व श्रीगंगानगर में खुलेंगे एक साथ दो केन्द्रीय विद्यालय, राजस्थान में कुल खुलेंगे 9

Central School will Open in rajsamand https://jaivardhannews.com/central-schools-will-open-in-rajsamand/

Central School : केंद्र सरकार ने देश के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से राजस्थान को भी लाभ होगा, जहां 7 जिलों में 9 नए केंद्रीय विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। विशेष रूप से, श्रीगंगानगर और राजसमंद जिलों में दो-दो केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इस नए सत्र से ही इन विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Rajasthan news today : देशभर में खुल रहे 85 नए केंद्रीय विद्यालयों में प्रत्येक में 960 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इस प्रकार, कुल 8,640 नए छात्रों को इन विद्यालयों में दाखिला मिल सकेगा। आमतौर पर, केंद्रीय विद्यालय ऐसे क्षेत्रों में खोले जाते हैं जहां सैन्य और अर्धसैनिक बल तैनात हैं। इसका प्रमुख उद्देश्य सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों और अधिकारियों के बच्चों को एक समान शिक्षा प्रदान करना है ताकि उनके स्थानांतरण के दौरान उनकी पढ़ाई बाधित न हो। वर्तमान में देश भर में 1256 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें से तीन विद्यालय भारत के बाहर मॉस्को, तेहरान और काठमांडू में स्थित हैं। इन सभी विद्यालयों में मिलकर लगभग 13 लाख 56 हजार छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। Rajsamand news today

Central School open in rajsamand : राजस्थान में चल रहे 78 विद्यालय

Central School open in rajsamand : राजस्थान में वर्तमान में 78 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें लगभग 90 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। आगामी शैक्षणिक सत्र 2025 में शुरू होने वाला है। केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया रिक्त सीटों के आधार पर होती है। इन विद्यालयों में सैन्य और अर्धसैनिक बलों के बच्चों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाती है। यदि सीटें खाली रह जाती हैं, तो आम नागरिकों के बच्चों को भी प्रवेश दिया जाता है। केंद्रीय विद्यालय संगठन, राजस्थान के डिप्टी कमिश्नर डॉ. अनुराग यादव के अनुसार, राज्य में वर्तमान में 78 केंद्रीय विद्यालय हैं जिनमें लगभग 4000 शिक्षक कार्यरत हैं। इन विद्यालयों में अधिकांश पद भरे हुए हैं। हाल ही में राज्य में 9 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की घोषणा हुई है, जिसके बाद राजस्थान में इन विद्यालयों की कुल संख्या 87 हो जाएगी। इन नए विद्यालयों के खुलते ही उनमें प्राचार्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद शेष शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। यदि स्थायी शिक्षक उपलब्ध नहीं होते हैं, तो स्थानीय स्तर पर संविदा के आधार पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Big Fraud : कर्ज में दबे व्यक्ति ने बीमा क्लेम के लिए रची साजिश, दोस्त को ट्रक से कुचला

Central schools will open : 5872 करोड़ रूपए का किया आवंटन

Central schools will open : राज्य में खुल रहे नए केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन विद्यालयों की स्थापना के लिए सरकार ने 5,872 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इस धनराशि का उपयोग न केवल नए भवनों के निर्माण में किया जाएगा बल्कि योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी किया जाएगा। यह कदम राज्य के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है क्योंकि अब उन्हें अपने ही जिले में केंद्रीय विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

Author

Exit mobile version