Jaivardhan News

Charbhuja to Bhatewar Road : चारभुजा से निचली ओडन तक 60% काम पूरा, दो साल और लगेंगे

Charbhuja Bhatewar Road news https://jaivardhannews.com/charbhuja-to-bhatewar-road-update-news/

Charbhuja to Bhatewar Road : चारभुजा से भटेवर तक निर्माणाधीन एनएच-162 ई 142 किमी रोड का काम दो पैकेज में किया जा रहा है। यह रोड 10 मीटर चौड़ी टू लेन बनाई जाएगी। पहले पैकेज में 800 करोड़ से चारभुजा से निचली ओडन तक 88.80 किमी रोड बनाई जाएगी। इसका काम अभी 60 प्रतिशत पूरा हो गया है, 40 प्रतिशत काम आगामी छह माह में पूरा किया जाएगा। दूसरा पैकेज 600 करोड़ की लागत से निचली ओडन से भटेवर तक 53.23 किमी रोड बनाई जाएगी। इसका इसी साल अक्टूबर में टेंडर हुआ था। दूसरे पैकेज के लिए रोड डिजाइनिंग अप्रूवल के लिए भेज रखी है, लेकिन मावली के आसपास अर्थ वर्क शुरू कर दिया गया है। इस रोड को बनने में दो साल का समय लेगा। इस राष्ट्रीय राजमार्ग में तीन टोल प्लाजा बनेंगे। दो टोल प्लाजा राजसमंद जिले के खमनोर के पास रेवाड़ियों का गुढ़ा व दूसरा टोल मझेरा के पास बनेगा। तीसरा टोल प्लाजा वल्लभनगर के पास बनेगा।

सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएच खण्ड उदयपुर के अधिशाषी अभियंता भूपेंद्र राठौर ने बताया कि इस हाईवे की कुल लंबाई 142 किमी होकर दो पैकेज में विभाजित है। पहला पैकेज चारभुजा से लेकर नीचली ओडन तक 88.8 किमी व शेष 53.23 किमी पैकेज -2 निचली ओडन से लेकर भटेवर तक है। चारभुजा से लेकर नीचली ओडन तक पैकेज एक का कार्य 88.80 किमी सड़क में से 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसमें 255 बॉक्स कलवर्ट में से 240 बॉक्स, 19 मैं से 16 माइनर ब्रिज, 4 मेजर ब्रिज में से 3 का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में बलीचा से लेकर निचली ओडन के मध्य में नाली निर्माण, सड़क लेवलिंग, मिट्टी का कार्य एवं डामरीकरण का कार्य व शेष पुलियाओं का कार्य जारी है। ओलादर व केलवाड़ा में अंडरपास का कार्य प्रगति पर है।

ये भी पढ़ें : Allu Arjun Case : पुष्पा 2 के अभिनता अल्लू अर्जुन 18 घंटे बाद जेल से हुए रिहा, घर पर नजर उतारी

Rajsamand News today : पहले पैकेज में चारभुजा से भटेवर तक यह रहेगा रूट

Rajsamand News today : पहले पैकेज में चारभुजा से मेवाड़िया, रिछेड़ (बाईपास), ओलादर, मझेरा, केलवाड़ा/कुंभलगढ़ (बाईपास), कांकरवा, ओडा, उपलावास, कुंचोली, वावदा, लखमावतों का गुढ़ा, बरवाड़ा (बाईपास), कठार, तुला, लोसिंग, सांगठ, अमरागुढ़ा, तालोड़ा, बलीच, खमनोर, रेवाड़ियों का गुढ़ा, टांटोल, निचली ओडन यह रोड 88.80 किमी की बनेगी।

Charbhuja Bhatewar road news : दूसरे पैकेज में निचली ओडन से भटेवर तक रोड बनेगी

Charbhuja Bhatewar road news : दूसरे पैकेज में निचली ओडन से भटेवर तक रोड बनेगी। इसका टैंडर हिसार कम्पनी पुनिया कंस्ट्रक्शन को दिया गया। कम्पनी ने रोड डिजाइन अनुवल के भेजी है। फिर भी मावली के आसपास अर्थ वर्क शुरू कर दिया। यह रोड निचली ओडन से उपली ओडन, वासोल, जावड, थामला, मोगाणा, बडियार, सालोर खुर्द, मावली, गोलवाड़ा, वल्लभनगर व भटेवर बनेगी। इसमें उपली ओडन, मोगाणा, मावली व वल्लभनगर में बाईपास दिया है।

Kelwara Road : राजसमंद जिला क्षेत्र में कुल 326 करोड़ रुपए का मुआवजा वितरित होना है

Kelwara Road : राठौड़ ने बताया कि मुआवजा वितरण का कार्य किया जा रहा है। मुआवजे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शिविर लगाए जा रहे हैं। राजसमंद जिला क्षेत्र में पैकेज 1 और 2 को मिलाकर कुल 326 करोड़ रुपए का मुआवजा वितरित होना है, जिसमें से लगभग 100 करोड़ रुप वितरित हो चुका है। शेष राशि का वितरण भी किया जा रहा है। कुछ समस्याएं हितधारकों के दस्तावेज पूर्ण नहीं होने, खाता सत्यापन नहीं हो पाने, केवाईसी नहीं होने और एक ही खसरे में 20 से 25 खातेदार होने से मुआवजा वितरण में समय लग रहा है।

Author

Exit mobile version