Chemical tanker Blast : जयपुर में शुक्रवार सुबह 5.44 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एक केमिकल से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक ट्रक ने टैंकर को टक्कर मारी, जिसके परिणामस्वरूप एक विस्फोट हुआ और केमिकल तेजी से फैल गया। इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और लगभग 33 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग की लपटें इतनी तीव्र थीं कि वे 200 से 300 मीटर तक फैल गईं और जहां-जहां केमिकल गिरा, वहां आग लग गई।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में 40 से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए। कई वाहनों में फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे स्थित एक पाइप फैक्ट्री भी आग की लपटों में घिर गई। केमिकल फैलने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है और बचाव कार्य बाधित हो रहा है। इस भीषण हादसे के कारण हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। विस्फोट की खबर मिलते ही आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं। 30 से अधिक एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तत्काल जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस भीषण हादसे के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और हादसे की जांच की जाए।
प्रधानमंत्री ने जताया दु:ख, सहायता राशि का ऐलान
जयपुर हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राश देने की घोषणा की है। एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।
प्रत्यक्षदर्शी राजसमंद के युवा ने बताई हादसे की कहानी
राजसमंद शहर निवासी सुनील खटीक भी जयपुर में हुए हादसे का प्रत्यक्षदर्शी था। वह रात को ही लेकसिटी ट्रेवल्स बस में जयपुर गया था। उसके साथी का लेखाकार भर्ती में चयन होने पर दस्तावेज सत्यापन के लिए वह अपने दोस्त के साथ वह भी गया। बताया कि जयपुर में अचानक तेज धमाका हुआ, जिसे बाहर झांक कर देखा तो चौतरफा आग की लपटे थी। फिर वह उसका मित्र भी निकलकर बस से उतरने का प्रयास करते, मगर बस का गेट लॉक हो गया। इस कारण लोे बाहर नही निकल पाए। बाद में उन्होंने खिड़की के कांच तोड़कर बाहर निकले। साथ ही उनके साथ कई लोग इसी तरह कांच फोड़ कर बाहर निकल रहे थे। क्योंकि आग लगते ही वह कूदकर वहां से भाग खड़ा हुआ। क्योंकि आग के कारण वह भी बुरी तरह से झुलस गया था। इस कारण पूरा परिवार स्तब्ध है।
Big Accident in Rajasthan : टैंकर दुर्घटना का कारण
Big Accident in Rajasthan : जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त टैंकर शुक्रवार सुबह अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। सुबह करीब 5:44 बजे, दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने, टैंकर अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। उसी समय, विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक टैंकर से टकरा गया। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर में विस्फोट हो गया और आग लग गई।
Tanker Accident in Jaipur : इस बड़े हादसे से सबक लें
Tanker Accident in Jaipur : इस भयानक हादसे के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गाेविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि ये बहुत ही दर्दनाक हादसा है। उन्हाेंने कहा कि राजस्थान के साथ ही पूरे देश को इस हादसे से सबक लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम सरकार के साथ खड़ें हैं किसी तरह मदद के लिए हमें बताए साथ ही सीएम भी अस्पताल आकर गए ये अच्छी बात है।
5 Person Death in Accident : 70 प्रतिशत तक झुलसे लोग
5 Person Death in Accident : राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना। इससे पहले, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी सुबह अस्पताल पहुंचे थे और घायलों से मुलाकात की थी। इस भीषण हादसे में कई लोग 70 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार घायलों का इलाज कर रही है।
Vehicle Fire in Accident : यातायात रहे बाधित
Vehicle Fire in Accident : हादसे के बाद से भांकरोटा इलाके में लगभग दो किलोमीटर तक का क्षेत्र यातायात के लिए पूरी तरह बंद है। एक्सीडेंट और आग की वजह से हाईवे पर इतनी क्षति हुई है कि वहां से गाड़ियों का गुजरना खतरनाक हो गया है। अधिकारी जली हुई गाड़ियों को हटाने और हाईवे को फिर से खोलने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन यह काम काफी समय ले रहा है। हादसे के तीन घंटे बीत जाने के बाद भी हाईवे पूरी तरह से बंद है, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।
Rajasthan News Today : 500 मीटर तक फैला केमिकल
Rajasthan News Today : जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में टैंकर में विस्फोट के बाद केमिकल करीब 500 मीटर तक फैल गया, जिससे आग की लपटें और भी विकराल हो गईं। फैले हुए केमिकल के कारण कई गाड़ियां और एक फैक्ट्री जलकर राख हो गई। केमिकल और गैस के मिश्रण ने आग बुझाने के प्रयासों को और मुश्किल बना दिया है। दमकल विभाग के जवान मास्क लगाकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। सुबह करीब छह बजे भांकरोटा इलाके में हुए इस विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई।
हादसे पर अमित शाह ने व्यक्त की चिंता
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में केमिकल टैंकर में ब्लास्ट पर चिंता व्यक्त की हैं। शाह ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा से जानकारी ली। साथ ही राहत व बचाव कार्य को लेकर भी जानकारी ली।
मृतकों की शिनाख्त
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में आज सात शव पहुंचाए गए। इनमें से एक महिला और दो पुरुष की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। एक शव को पॉलिथीन में लपेटकर लाया गया है। हालांकि, दो शवों की पहचान हो गई है। इनमें हरलाल पुत्र नानूराम, जो राजपुरा (सीकर) के रहने वाले हैं और शहाबुद्दीन पुत्र मोहम्मद, जो रायबरेली (यूपी) के रहने वाले हैं, शामिल हैं। साथ ही हादसे में कॉन्सटेबल अनीता मीणा की भी मौत हो गई है। अनीता सुबह दूदू से ड्यूटी के लिए चैनपुरा के लिए निकली थी। पुलिस इन शवों की शिनाख्त करने और मृतकों के परिजनों को सूचित करने के प्रयास कर रही है।
एसएमएस अस्पताल में भर्ती घायलों की सूची
जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में हुए भीषण हादसे के बाद कई लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती घायलों में गोविंद नारायण (33), संदीप (30), बनवारी लाल (32), शाहिद (34), अशोक पारीक (35), वंजीता (23), राधेश्याम चौधरी (32), लाला राम (28), सहाबुद्दीन (35), नरेश (36), अमर (42), हरलाल (29), शिवा (32), राजू राज (40), गीता (23), शैलेन्द्र (35), लोकेश कुमार (18), शबनम (24), फिजन (20), राजू लाल जाट (34), बबलू गुर्जर (21), कपिल (24), सुरेन्द्र (50), महेन्द्र (42), सुनील (20), अशोक (35), जगदीश रैगर (30), सौमराज मीना (28), युसूफ (45), लीला (45), लक्ष्मण (37), विजेन्द्र (36) और निर्मला (68) शामिल हैं। इन सभी घायलों का इलाज जारी है और डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में हुई जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हुए, पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
जयपुर पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
जयपुर में हुए भीषण गैस टैंकर हादसे में घायलों और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
यदि आप किसी भी तरह से इस हादसे से प्रभावित हैं या किसी घायल के बारे में जानकारी देना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
- 9166347551
- 8764688431
- 7300363636
ब्लास्ट इतना भयावह था कि उड़ते पक्षी भी जल गए
टैंकर ब्लास्ट में 34 पैसेंजर्स से भरी स्लीपर बस जल गई है। इसमें सवार 34 पैसेंजर्स में से 20 झुलसे हैं और 14 पैसेंजर्स व ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं। टैंकर फटने के बाद लगी आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उड़ते पक्षी भी जल गए। बस व ट्रक के साथ हाईवे पर कई वाहन भी आग की चपेट में आए। एक बाइक सवार का हेलमेट उसके चेहरे से चिपक गया और उसकी आंखें तक जल गईं। टैंकर और ट्रक की भीषण टक्कर में 9 लोग जिंदा जल गए। हादसे में 31 लोग झुलसे हैं। हादसे के करीब 6 घंटे बाद तक लोगों को घुटन व आंखों में जलन महसूस हो रही है।
उदयपुर- जयपुर जा रही थी बस, राजसमंद के लोग भी शामिल
लेकसिटी ट्रैवल की बस गुरुवार रात 9 बजे उदयपुर से रवाना हुई, जिसमें राजसमंद जिले से भी कई यात्री थे, जो जयपुर गए। इसके अलावा भी कई यात्री सवार थे। बताया जा है कि बस में 35 यात्री थे। एक पैसेंजर अजमेर में उतर गया था। बस को सुबह करीब 6.30 बजे जयपुर पहुंचना था, लेकिन 5.45 मिनट पर ही हादसे का शिकार हो गई। बस के पैसेंजर ने बताया कि अचानक ही बस में आग लग गई थी। बस का मेन गेट भी लॉक हो गया था। इस कारण लोगों को बाहर निकलने में देर हुई और कई लोगों की मौत हो गई।
ब्लास्ट से आग लगने पर कपड़े छोड़ भागे लोग
टैंकर में ब्लास्ट से करीब चालीस से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए। आग से कई लोग जलने लग गए। इस पर बस, कार से निकले लोग भी आग की चपेट में आए, तो लोग कपड़े खोलकर भागते दिखाई दिए। मोहन लाल ने बताया कि मदद करने के दौरान भी कई लोग गैस के कारण बेहोश हो गए। आग इतनी भीषण थी कि हम दूर हो गए। मौके पर क्या हुआ, कुछ पता ही नहीं चला और उनका भी भांजा हरिलाल हादसे में झुलसा है। उसका इलाज जारी है।
प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने भी हादसे पर जताया दु:ख
हादसे में भीषण हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बातकर जानकारी दी। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर में आगजनी की घटना पर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही पूरा प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है। हादसे को लेकर नेता, राजनेताओं ने भी दु:ख व्यक्त किया है।