Jaivardhan News

राजसमंद के भरत ने उदयपुर में RCA अध्यक्ष के सामने बॉलिंग कर दिखाया हुनर, कॉच भी हैरान

Cricketer Bharat Singh kharwad https://jaivardhannews.com/chief-minister-ashok-gehlot-will-help-bharat-on-rahul-gandhi-tweet/

राहुल गांधी द्वारा राजसमंद के एक गांव के बालक के वीडियो ट्वीट करने के बाद आरसीए अध्यक्ष ने उससे मुलाकात की। वैभव गहलोत युवा खिलाड़ी भरत सिंह से मिलने उदयपुर पहुंचे। इस दौरान शिकारबाड़ी ग्राउंड पर भरत ने अपनी बॉलिंग को दिखाया। पिच पर एक के बाद एक फास्ट बॉल डाली। जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई उसकी तारीफ करते हुए नजर आया। भरत ने कहा कि उसका सपना फास्ट बॉलर के रूप भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना है।

भरत ने बताया कि शुरुआत में खुले स्थान पर नेट बांधकर सिंगल स्टंप पर प्रैक्टिस शुरू की। इस दौरान उसने एक वीडियो भी बनाया जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वैभव गहलोत ने कहा कि भरत की हर तरीके से मदद की जाएगी। उसकी प्रैक्टिस के वीडियो अन्य कोच को भी दिखाए जाएंगे, जिससे इसको अच्छी सुविधा मिल सके। आरसीए युवा प्रतिभागियों को आगे लाने का काम कर रहा है। पिच पर भरत की गेंदबाजी देखकर वैभव गहलोत और अन्य पदाधिकारियों ने जमकर तालियां बजाई। क्रिकेट के अलग-अलग कोच ने भरत की गेंदबाजी देखकर उसके टेकनीक को बारीकी से देखा।

More News : Video खेत में बॉलिंग की प्रेक्टिस करने वाले राजसमंद के भरत को लगे उम्मीदों के पंख, मुख्यमंत्री ने बुलाया

दरअसल राजसमंद जिले के देवगढ़ के चारभुजा क्षेत्र के मोजावतों का गुड़ा निवासी भरत सिंह पुत्र कालू सिंह स्कूली शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट को लेकर प्रेक्टिस करता है। एक शानदार बॉलर बनने के लिए भरत हर रोज खेत पर मछली पकड़ने का जाल बांधता है। पेड़ की कटी डाली को विकेट बनाकर रोजाना गेंदबाजी करता है। भरत के इसी जुनून का एक वीडियो देख राहुल गांधी प्रभावित हुए और बुधवार शाम को ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया था।

इस पर ट्वीट पर सीएम अशोक गहलोत ने जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा कि इस पर जरूर आगे काम करेंंगे। जो भी जरूरी होगा वह किया जाएगा। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी बच्चे से बात की और उम्मीद बंधाई है कि जल्द ही क्रिकेट एकेडमी में प्रतिभावान बच्चे को दाखिल करा दिया जाएगा।

Exit mobile version