मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार राजसमंद आगमन पर पुलिस- प्रशासन के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनूठे अंदाज में अगवानी की। पहला स्वागत डबोक एयरपोर्ट पर हुआ। फिर अपराह्न बाद राजसमंद जिले के बिलोता गांव में पहुंचने पर सबसे पहले पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर अगवानी की। फिर कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, भीम विधायक हरिसिंह रावत, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनीदेवी चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ के नेतृत्व में अगवानी की गई। फिर वे सीधे मंच पर पहुंचे, जहां से आमजन को संबोधित करते हुए राज्य व केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने के लिए चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि शहर हो गांव- ढाणी, कहीं पर भी कोई पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरते। समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी विधायक, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई। भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे गांव- ढाणी जाए और हर पात्र को राज्य व केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें।

सीएम बोले 7402 लगे शिविर, साढ़े 3 लाख किसानों के बने क्रेडिट कार्ड

बिलोता गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करने के बाद सीएम ने समारोह से जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए इस महाअभियान को शुरू किया। यह एक ऐसी यात्रा है जो भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक जन आंदोलन का रूप ले रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियान्वित करना है और यह सुनिश्चित करना है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ प्राप्त हो। शर्मा ने कहा कि प्रदेश विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कई मामलों में देश भर में अव्वल स्थान पर है। अब तक प्रदेश में 7 हजार 402 स्थानों को यात्रा के तहत कवर किया जा चुका है। प्रदेश विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कई मामलों में देश भर में अव्वल स्थान पर है। हमने शिविरों में 3 लाख 51 हजार से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ किसान भाइयों तक पहुंचाया है और विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों के माध्यम से देश भर में इस योजना का लाभ पहुंचाने में प्रदेश पहले स्थान पर है।

CM Bhajanlal Sharma 07 https://jaivardhannews.com/chief-minister-bhajanlal-sharma-reached-rajsamand-and-inspected-the-camp/

पीएम उज्ज्वला योजना पंजीकरण में पहले स्थान पर 

इसी तरह प्रदेश पीएम उज्ज्वला योजना पंजीकरण में पहले स्थान पर है। इन शिविरों के माध्यम से लगाए जा रहे स्वास्थ्य कैम्पस से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिल रहा है।  स्वास्थ्य कैम्प में करीब 28 लाख 62 हजार लोगों की टीबी जांच की गई है। इस मामले में देश में पहले स्थान पर हैं। श्री शर्मा ने कहा कि उन्हें बताते हुए खुशी हो रही है कि इन कैम्प में अब तक करीब 47 लाख 40 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है और इस मामले में हम देशभर में पहले स्थान पर हैं। पीएम सुरक्षा बीमा में भी हम देशभर में तीसरे स्थान पर हैं। अब तक इन शिविरों में 1 करोड़ 6 लाख से अधिक लोग हिस्सा ले चुके हैं और इस मामले में हम देश भर में दूसरे स्थान पर हैं।

उज्ज्वला परिवारों को अब 450 रुपए में सिलेंडर 

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान में 1 जनवरी, 2024 से जरूरतमंद महिलाओं को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई गारंटी के अनुसार 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलना प्रारंभ हो गया है। करीब 73 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। हमने सेवा में आते ही पेपर लीक के मामलों की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है। मुख्य सचिव व डीजीपी स्तर से भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग के निर्देश प्रदान किए गए हैं। पेपर लीक/नकल दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत ट्रायल किया जाएगा। संगठित अपराधों के उन्मूलन के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

CM Bhajanlal Sharma 05 https://jaivardhannews.com/chief-minister-bhajanlal-sharma-reached-rajsamand-and-inspected-the-camp/

श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में बेहतर भोजन मात्रा 

इंदिरा रसोई योजना की खामियों को दूर कर हम इसके स्थान पर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना संचालित कर रहे हैं। इसमें समुचित पौष्टिकता के लिए भोजन सामग्री का वजन 450 ग्राम से बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया है और प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई श्री अन्न योजना से प्रेरणा लेते हुए भोजन में श्रीअन्न जैसे बाजरा, ज्वार, रागी आदि शामिल किए हैं। हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि योजना ऐसे स्थानों पर संचालित हो, जहां अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले। अंत में उन्होंने सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई।

केबिनेट मंत्री खराड़ी बोले- हर क्षेत्र में करेंगे विकास

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आने वाले पाँच सालों में विकास में कोई कमी नहीं रखेगी। उन्होंने सभी से विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में जाकर लाभ उठाने की अपील की और अन्य लोगों को भी शिविरों में आने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

CM Bhajanlal Sharma 10 https://jaivardhannews.com/chief-minister-bhajanlal-sharma-reached-rajsamand-and-inspected-the-camp/

CM ने महिलाओं को 7 करोड़ 34 लाख ऋण का चेक सौंपा 

राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा दीन दयाल अंत्योदय योजना (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के तहत राजीविका द्वारा गठित 218 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों की तरफ से 7 करोड़ 34 लाख रुपए के ऋण का डेमो चेक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत नृत्य, समूह नृत्य एवं एकल नृत्यों की प्रस्तुति भी बालिकाओं द्वारा दी गई। धरती कहे पुकार का मंच किया गया। विभिन्न विभागों की स्टॉल भी लगाई गई जिनमें योजनाओं से लोगों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी मान सिंह बारहठ ने किया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, सम्भागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी अजय पाल लांबा, जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल, एसपी सुधीर जोशी, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, एडीएम नरेश बुनकर, एएसपी शिवलाल बैरवा, डीपीएम राजीविका सुमन अजमेरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।