राजसमंद। प्रदेश में लॉकडाउन से अनलॉक होने के साथ ही होटलों व ढ़ाबों पर बालश्रम के मामले भी बढऩे लगे है। बाल कल्याण समिति द्वारा मोरचना में बालश्रम करते एक बालक को मुक्त करवाया और होटल संचालक के विरूद्ध थाने में प्रकरण दर्ज करवाया।
बाल कल्याण समिति को बालश्रम की जानकारी मिलने पर मोरचना स्थित रेडरोज अन्नपूर्णा होटल पर एक बालक 2-3 दिन से होटल पर साफ -सफाई एवं वेटर का काम करते मिला। जिस पर समिति के अध्यक्ष व सदस्य तथा चाइल्ड लाइन के सदस्य मौके पर पहुंचे जहां पर बालक झाडू निकालता व बर्तन साफ करते मिला। सूचना पर राजनगर थाने से कांस्टेबल ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल नाहरसिंह, रतनलाल, एचटीयू स्टाफ सीता ने अन्नपूर्णा भोजनालय पर पहुंचे। जहां पर बालक बालश्रम करते मिला। पूछताछ पर होटल संचालक नारायणसिंह पिता रामसिंह राजपूत निवासी मादडा ने बताया कि 12 वर्षीय बालक को तीन हजार रुपए प्रतिमाह देता था। जिस पर पुलिस किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75, 79 व भादस की धारा 374 के तहत प्रकरण दर्ज किया। बालक के रेस्क्यू के दौरान चाइल्ड लाइन के सदस्य अनिता वैरागी व रेशमा परवीन भी उपस्थित थे।