Children drowned in water : राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के लसानी के पास खारी नदी के दाता का देव एनीकट की रपट पर तेज बहाव को पार करते हुए तीन चचेरे भाई-बहन बह गए। ग्रामीणों ने उनको तलाश किया पर पता नहीं चला। देर शाम को राजसमंद से एसडीआरएफ व डीक्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने से दिक्कत आई।
Rajsamand news today : देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल विश्नोई ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े चार बजे लसानी निवासी राजू (15) पुत्र मोहन बागरिया, रेखा (12) पुत्री भंवर बागरिया व सोपरी निवासी रेखा (12) सोहन बागरिया चचेरे भाई-बहन हैं। तीनों सोमवार दोपहर को एनीकट के दूसरे छोर पर नींबू तोड़ने के लिए गए थे। नींबू तोड़ने के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई जिससे एनीकट की रपट पर पानी का बहाव तेज हो गया। एनीकट पर करीब डेढ़ फीट की चादर चलना शुरू हो गई। तीनों बच्चे एनीकट की रपट पर तेज बहाव में आने के लिए उतरे रहे थे तभी एनीकट पर दूसरे छोर पर दो युवक मछली पकड़ रहे थे। उन्होंने तेज आवाज देकर एनीकट रपट पर नहीं आने के लिए मना करते रहे। लेकिन पानी की तेज आवाज में बच्चे सुन नहीं पाए तीनों बच्चे एक-एक कर रपट पर उतरते गए। रपट पर कुछ आगे आने पर पानी का बहाव काफी तेज होने से एक के बाद एक तीनों का संतुलन बिगड़ गया और तीनों रपट के बहाव में बह गए। मछली पकड़ने वाले युवकों ने तीन बच्चों के गिरने की सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी। SDRF Rajsamand
Bhim Devgarh news : एनिकट में गिरी गाय को बचाया
Bhim Devgarh news : देवगढ़ थाने से पुलिस व आसपास के लोग खारी नदी के एनिकट पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर काफी प्रयास किए, लेकिन शाम तक कोई पता नहीं लगा। पुलिस ने राजसमंद के बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम पर सूचना दी। राजसमंद से शाम को एसडीआरएफ व डीक्यूआरटी की टीम रवाना हुई, लेकिन बच्चों का कहीं पता नहीं लगा। एनीकट का बहाव काफी तेज होने से बच्चों को ढूंढने में परेशानी हुई। इस दौरान लसानी सरपंच आसाराम मेवाड़ा, अजीत सिंह चुंडावत, ग्राम विकास अधिकारी रेणु छीपा, राजसमंद जिला गौ रक्षा हिंदू दल अध्यक्ष शेर सिंह चुंडात मौजूद थे। वहीं बहाव क्षेत्र में एक गाय भी गिर गई थी, जिसे गौ रक्षा हिंदू दल अध्यक्ष व अन्य ने रस्सी बांध कर बाहर निकाला। Drowned in water rajsamand