Christmas festival 04 https://jaivardhannews.com/christmas-festival-organized-in-school/

Christmas festival : राजसमंद शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेन्ट पॉल्स सी.सै. स्कूल में सोमवार को क्रिसमस पर्व बडे उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय प्राचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि क्रिसमस पर्व के कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलन व ईश वन्दना के साथ किया गया। इसके पश्चात् कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

Event in School : प्रभु येशु के जन्म से सम्बन्धित एक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें आधुनिक परिवेश में किसमस का असली सन्देश क्या है वह दर्शाया गया। कक्षा 9 से 12 तक पाठ्यसहगामी क्रियाओं के विजेताओं को मेडल व सर्टिफिकेट वितरित किए गए। विद्यालय के व्यवस्थापक फादर बेसिल ने येशु के जन्म को मानवता के लिए एक वरदान बताते हुए इन्सानियत के द्वारा ईश्वरीयता को प्राप्त करने का सन्देश दिया। गायक मण्डली ने जोश भरे क्रिसमस कैरोल प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अन्त में छात्राओं ने सांता क्लॉस के साथ जिंगल बेल्स की मधुर धुन पर नाचते हुए पूरे वातावरण को किसमस के उत्साह व जोश से ओतप्रोत कर दिया। प्राचार्य फादर जॉनी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शाला परिवार को क्रिसमस व नववर्ष की शुभकामनाएँ दी। Rajsamand news today

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com