police1 https://jaivardhannews.com/cid-caught-smuggling-790-kg-opium-doda-sawdust/

तिरपाल से ढके ट्रक में भरकर 790 किलो अफीम तस्करी करते हुए सीआईडी की टीम ने नाकाबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने जोधुपर जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की है। यह अफीम झारखंड से तस्करी कर जोधपुर लाई जा रही थी, जहां से पाली, सिरोही, जालोर और बीकानेर क्षेत्र में आपूर्ति की जानी थी।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध रविप्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर की सूचना पर बिलाड़ा, जोधपुर में नाकाबंदी की। एक ट्रक को रूकवाया, जो तिरपाल से ढका हुआ था। टीम ने तिरपाल हटाया, जिसमें अफीम डोडा पोस्त भरा हुआ था। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। महानिरीक्षक पुलिस अपराध विजयप्रकाश ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डीएसपी पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन में हैड कांस्टेबल दुष्यंतसिंह, शाहीद अली व शंकर दयाल शर्मा व कांस्टेबल रविंद्रसिंह की टीम बिलाड़ा पहुंची। सीआईडी की क्राइम ब्रांच टीम ने बिलाड़ा थाना पुलिस की मदद से नाकाबंदी की। फिर संदिग्ध ट्रक को रूकवाया, जिसमें सारोठ, भीम राजसंद निवासी प्रकाश रावत पुत्र शैलेंद्रसिंह और फतेहपुर सीकरी, आगरा उत्तरप्रदेश निवासी आश मोहम्मद पुत्र बहीद खान को गिरफ्तार कर लिया। बिलाड़ा थाने में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया गया। जोधपुर के थाना डांगियावास निवासी सुरेश डुडी का माल है, जो उनके ट्रक के आगे चल रहा था। सुरेश डुडी यह माल जोधपुर, पलाी, सिरोही, जालौर व बीकानेर क्षेत्र में सप्लाई करने वाला था, जो मौके से फरार हो गया। सीआईडी क्राइम ब्रांच व पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

तस्करी करने वाला शातिर आरोपी भीम का

790 किलो अफीम डोडा पोस्त तस्करी करने वाला एक आरोपी भीम के सारोठ निवासी प्रकाशसिंह रावत है। पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है और तस्करी के कुछ और भी राज खुलने की उम्मीद है।