राजस्थान सरकार के अंतिम बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजसमंद जिले को भी कई सौगातें दी है। ज्यादातर सौगातें नाथद्वारा और भीम विधानसभा क्षेत्र को मिली है, जबकि राजसमंद जिला मुख्यालय की विधानसभा के लिए खारी फीडर चौड़ीकरण और कुंभलगढ़ विधानसभा में रीको इंडस्ट्रीज स्थापना की बड़ी दो बड़ी सौगातें मिली है। इसके अलावा तीन ऐसी सौगातें जिले को मिली है, जो किस विधानसभा के लिए यह स्पष्ट नहीं है। वैसे सरकार द्वारा जिला मुख्यालय की विधानसभा को प्राथमिकता दी जाती है, मगर अन्य विधानसभा में भी सौगात ट्रांसफर हो सकती है।

आपकों बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर बजट पेश किया। इस बजट में नाथद्वारा विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत अपने अपने क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री से बहुत कुछ लाने में कामयाब रहे। हालांकि दोनों ही विधायक कांग्रेस से समर्थित है और राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी व कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ भाजपा से समर्थित है। इसलिए इस नजरिए से भी देखा जा रहा है कि सरकार द्वारा लोकलुभावनी घोषणाएं अपने कांग्रेस समर्थित विधायकों को खुश किया है, जबकि बीजेपी के विधायक वाली विधानसभाओं की उपेक्षा रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने गहलोत सरकार के बजट को लोकलुभावना व भ्रमित करने वाला बजट बताया, जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने कहा कह गहलोत सरकार के बजट से हर वर्ग को कुछ न कुछ मिला है और कोई वर्ग इस बजट से वंचित नहीं रहा है।

ये सौगातें कहां के लिए, रहा सस्पेंस

  • राजसमंद में मेडिकल कॉलेज
  • राजसमंद में वेद विद्यालय
  • राजसमंद में खाद्य प्रसंस्करण मिशन के तहत मिनी फूड पार्क बनेगा
    अब ये तीनों ही सौगातें जिला मुख्यालय की विधानसभा के लिए ही है या अन्य विधानसभा के लिए। यह स्पष्ट नहीं है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई तरह की क्रिया और प्रतिक्रिया भी हो रही है।

राजसमंद जिले को मिली सौगातें

  • नाथद्वारा में नया आईटीआई केंद्र
  • भीम में उप जिला चिकित्सालय
  • नाथद्वारा के धनेरिया में सीएचसी
  • नाथद्वारा में आयुर्वेद, योग व प्राकृतक चिकत्सा महाविद्यालय
  • राजसमंद में रीको कार्यालय का निर्माण
  • कुंभलगढ़ व देवगढ़ में नए रीको एरिया की स्थापना
  • राजसमंद जिले में 106 करोड़ में 5 बड़ी सड़कें
    (1) भीम से कामलीघाट वाया टॉडगढ़- मंडावर तक 36 किमी.
    (2) भीम से बदनोर तक 15 किमी.
    (3) नाथद्वारा से रेलमगरा 14 किमी.
    (4) पछमता से धनेरिया 32 किमी.
    (5) आमेट से कोशीथल तक 10 किमी. सड़क
  • लाल मादड़ी- पासूनिया, नीचली ओडन तक 13.50 करोड़ की 11.20 किमी. सड़क का निर्माण
  • नाथद्वारा में 132 केवी जीएसएस 220 केवीजीएसएस में क्रमोन्नत
  • कुंभलगढ़ रावली टॉडगढ़ में लेपर्ड कंजर्वेशन
  • नाथद्वारा में 2 करोड़ में लव कुश वाटिका होगी विकसित
  • नाथद्वारा के सांसेरा में जलदेवी माता मंदिर के पेनोरमा निर्माण
  • भीम में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय
  • नाथद्वारा के रेलमगरा में वरिष्ठ सिविल न्यायालय एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय
  • भीम ग्राम पंचायत को नगरपालिका में क्रमोन्नत
  • नाथद्वारा में पीएचईडी के एक्सईएन पद व कार्यालय खुलेगा
  • भीम में सैनिक कल्याण कार्यालय खुलेगा
  • खारी फीडर चौड़ाई बढ़ाने के लिए 80 करोड़ का बजट स्वीकृत
  • भीम में नया बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय खुलेगा