CM Bhajanlal sharma car accident 04 https://jaivardhannews.com/cm-bhajanlal-sharma-convoy-with-car-accident/

CM Bhajanlal Sharma : राजधानी जयपुर शहर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल दो कारों को गलत साइड से आ रही एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में 5 पुलिस जवानों सहित 7 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा जयपुर के जगतपुरा के अक्षयपात्र चौराहे पर हुआ। हादसे के बाद मुख्यमंत्री खुद घायलों को अपनी कार से अस्पताल ले गए और उपचार करवाया। साथ ही मुख्यमंत्री ने अपना प्रस्तावित कार्यक्रम को निरस्त कर दिया।

Jaipur News : जयपुर शहर के अक्षय पात्र चौराहे पर दोपहर तीन बजे सीएम हाउस से मुख्यमंत्री का काफिला निकला। सीएम लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे, तभी अक्षय पात्र चौराहे पर मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल 2 कारों को गलत साइड से आई एक अन्य कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपनी कार को रूकवा दिया और खुद नीचे उतरे। सीएम भजनलाल शर्मा घायलों को अपनी कार में लेकर अस्पताल पहुंचे। 3 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल एवं 3 घायलों का जीवन रेखा हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है, जबकि 1 घायल एसएमएस अस्पताल में भर्ती है। हादसे के वक्त वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी जयकिशन ने बताय कि गलत साइड से आई टैक्सी नंबर की कार को पुलिसवाले ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिसकर्मी को टक्कर मारते हुए सीएम के काफिले में सबसे आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कार से नीचे उतर गए। फिर उन्होंने घायलों को संभालते हुए अपनी कार में बिठा दिया और अस्पताल पहुंचा दिया। दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इस संवेदनशीलता को लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब वायरल हो रही है।

CM Bhajanlal sharma car accident 02 https://jaivardhannews.com/cm-bhajanlal-sharma-convoy-with-car-accident/

Cm Car Accident : दुर्घटना में तीन वाहन हुए क्षतिग्रस्त

Cm Car Accident : जयपुर के अक्षय पात्र चौराहे पर हुए हादसे में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें दो सरकारी कार है, जबकि एक टक्कर मारने वाली टैक्सी है। हादसे में 5 पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, एसीपी अमीर हसन, राजेंद्र, सुरेंद्र घायल हो गए। टक्कर मारने वाली कार का ड्राइवर पवन और उसका साथी भी चोटिल हुआ है। दुर्घटना के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया कि कार चालक पवन का इलाज महात्मा गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है। उसका साथी सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में भर्ती है। हादसे के बाद पुलिस ने कार मालिक को बुलाया। मालिक ने बताय कि पवन आज छुट्टी पर था, पता नहीं कैसे कार लेकर पहुंच गया। इधर सीएमएचओ द्वितीय हंसराज ने बताया कि जीवन रेखा में भर्ती सुरेंद्र सिंह की हालत गंभीर है। उनके सिर पर चोट लगी है, जो अभी वेंटिलेटर पर हैं।

Jaipur Police : कार से टक्कर मारने वाला कौन है ?

Jaipur Police : मुख्यमंत्री की कार को टक्कर मारने वाला कौन है। इसको लेकर पुलिस जांच जारी है। प्रथम दृष्टया पवन नामक युवक है। बताया कि सीएम के काफिला गुजर रहा था, तभी सामने से अचानक एक अर्टिगा के आने से काफिले में शामिल कारों के चालक का संतुलन बिगड़ा। इसके बाद एक बोलेरो डिवाइडर से तो दूसरी गाड़ी पुलिस बैरिकेडिंग से जा टकराई। कार चालक के बारे में गहन तहकीकात की जा रही है।

CM Bhajanlal sharma car accident 01 https://jaivardhannews.com/cm-bhajanlal-sharma-convoy-with-car-accident/

Car collides with CM’s convoy : क्या बोले मौके पर प्रत्यक्षदर्शी

Car collides with CM’s convoy : सीएम के काफिले की कार का हादसा होने पर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी जय किशन ने दैनिक भास्कर को बताया कि सीएम का काफिला अक्षय पात्र चौराहे से जेईसीसी की ओर जा रहा था। टैक्सी नंबर की कार प्रताप नगर 26 सेक्टर से कार आ रही थी और जाम लगा हुआ था। कार वाला गलत साइड से आया तो पुलिसकर्मी ने रोकने के प्रयास किए, लेकिन कार चालक उसे टक्कर मारते हुए सीएम काफिले के आगे वाली कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कार सड़क से नीचे उतर गई। उन्होंने बताय कि अचानक हुए हादसे के चलते काफिले में चल रही अन्य कारों ने ब्रेक लगाया। ऐसे में काफिले में पीछे चल रही एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के तुरंत बाद सीएम भजनलाल शर्मा कार से नीचे उतरे। उन्होंने घायलों को संभाला एवं अपनी कार से ही अस्पताल लेकर पहुंचे।

मंत्री बोले- हर दो घंटे में जारी करेंगे मेडिकल बुलेटिन

सीएम काफिले के वाहनों की दुर्घटना के बाद तमाम पुलिस, प्रशासन अलर्ट हो गया। साथ ही केबिनेट मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ व जाबरसिंह खर्रा बोले कि फिलहाल हादसे के बाद घायलों की स्थिति स्थिर है। एक घायल की हालत नाजुक है। इसको लेकर फिलहाल वे खुद अस्पताल जा रहे हैं। बताया कि पांच पुलिस के जवान घायल है। साथ ही हर दो घंटे में मेडिकल बुलेटिन जारी करने की बात कही है।

Author