राजस्थान में एक बार फिर से कोयल संकट खड़ा हो गया है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। गर्मी के मौसम में बिजली की जरूरत ज्यादा रहती है लेकिन कोयला संकट के चलते फिर से बिजली संकट खड़ा हो गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 4 माह बाद शुक्रवार शाम को जोधपुर पहुंचे एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया अगवानी की इसके बाद मुख्यमंत्री श्री सर्किट हाउस के लिए निकल गए उनके साथ आए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ आज हुई वार्ता के सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छत्तीसगढ़ की सरकार को राजस्थान की परेशानी से अवगत कराया हालांकि छत्तीसगढ़ में अभी जो कोल आवंटन राजस्थान को हो रखा है उसको लेकर कुछ इश्यूज है। लेकिन जो आज की वार्ता हुई है उसके अनुरूप हमें सकारात्मक परिणाम जल्दी मिलने की आशा है। भाटी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से कोयला मिलने तक हमने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि राजस्थान को अतिरिक्त कोल आवंटन करें .हमें उम्मीद है कि हमें अतिरिक्त कोयला मिलेगा।उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमारे पास 2 से 3 दिन का ही स्टॉक है ।