Jaivardhan News

Cold Wave Alert : कड़ाके की ठंड ने राजस्थान को जकड़ा, शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, तापमान माइनस में

Cold Wave Alert in rajasthan https://jaivardhannews.com/cold-wave-alert-in-rajasthan-update-news/

Cold Wave Alert : राजस्थान में सर्दी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले चार दिनों में प्रदेश के अधिकांश शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस सीजन में पहली बार शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर (सीकर) सहित कई अन्य शहरों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस या उससे भी नीचे जाने की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस कड़ाके की सर्दी से लोगों को कम से कम 20 दिसंबर तक राहत मिलने की संभावना नहीं है।

Rajasthan news today : शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। फतेहपुर (सीकर) में सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कृषि अनुसंधान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, पिछले छह दिनों से लगातार तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र पारीक के अनुसार, कोहरे की अनुपस्थिति के कारण तापमान में गिरावट जारी है। उत्तरी शीतलहर का प्रभाव अभी भी बना हुआ है और जब तक कोहरा नहीं छाता, तब तक तापमान माइनस में या उसके आसपास ही रहने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार पाला गिरने से रबी की फसल को भी नुकसान हो सकता है। सोमवार को सबसे कम तापमान सीकर में माइनस में दर्ज किया गया।

Cold Wave Alert in rajasthan : राजस्थान में बढ़ा तापमान, धूप ने दी राहत

Cold Wave Alert in rajasthan : पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकांश शहरों में तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। जयपुर समेत कई शहरों में रविवार को आसमान साफ रहा और तेज धूप खिली। इस तेज धूप के कारण सीकर, भीलवाड़ा, पिलानी, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर और अन्य कई शहरों में अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, रात के समय तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिली, जैसे कि उदयपुर में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तेज धूप के कारण लोगों को सर्दी से राहत मिली है। हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें : Sahakaarita vibhaag Bharti : राजस्थान में सहकारिता विभाग में 1003 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

Temprature Update Rajasthan : शेखावाटी में शीतलहर का अलर्ट, उत्तरी भारत से आएगी बर्फीली हवा

Temprature Update Rajasthan : मौसम विभाग ने शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। सीकर में 17 से 19 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि यहां कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। फतेहपुर और चूरू में भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा झुंझुनूं, हनुमानगढ़, नागौर, बीकानेर समेत उत्तरी राजस्थान के अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो शीतलहर की संभावना को दर्शाता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों जैसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों तक आसमान साफ रहेगा। इन क्षेत्रों से बर्फीली हवाएं अब सीधे मैदानी राज्यों की ओर बढ़ रही हैं। इस कारण राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। यह शीतलहर किसानों के लिए चिंता का विषय बन सकती है, क्योंकि इससे फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। आम लोगों को भी इस कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए उचित कदम उठाने होंगे।

Winter Weather Update : आज इन शहरों में शीतलहर का अलर्ट

Cold Wave Orange Alert : येलो व ऑरेंज अलर्ट

Author

Exit mobile version