राजसमंद जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल एक्टिव मोड पर है, नियमित आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है। जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल आज खमनोर पहुंचे। उन्होंने यहाँ उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में भाग लेकर आमजन की समस्याएं सुन कर समाधान किया। साथ ही विभिन्न राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।जनसुनवाई के दौरान स्थानीयजन विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने प्रार्थना पत्र लेकर उपस्थित हुए। कलक्टर ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुन और मौके पर ही अधिकारियों को इन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए।
पंचायत समिति के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने समस्त कक्षों में जाकर कामकाज और कार्यलाई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने पत्रावलियों को समय पर निस्तारित करने, फर्नीचरों की स्थिति बेहतर करने एवं पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत टांटोल के ग्राम पासुनिया में नवनिर्मित कचरा संग्रहण केंद्र का निरीक्षण कर यहाँ की व्यवस्थाओं को देखा। कलक्टर ने कचरा आने से लेकर उसके निस्तारण की सम्पूर्ण प्रक्रिया देखी। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, तहसीलदार सुरेश मेहता, विकास अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा आदि उपस्थित रहे और आवश्यक जानकारी प्रदान की।
सीईओ जैन ने पड़ासली ग्राम पंचायत का किया औचक निरीक्षण
राज्य सरकार की गुड गवर्नेंस नीति के सफल क्रियान्वयन की दिशा में जिले में प्रशासन द्वारा पूर्ण गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जैन ने पड़ासली पहुँच कर ग्राम पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जब सीईओ जैन यहाँ पहुंचे तब पंचायत भवन पर ताला लगा हुआ था एवं कार्मिक अनुपस्थित थे। ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि कार्मिक महत्वपूर्ण कार्य से पंचायत समिति गए हैं। इस दौरान रोजगार सहायक जुम्मा कंवर भी अनुपस्थित पाई गई जिस पर उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सीईओ जैन ने ग्राम विकास अधिकारी को फोन पर सख्त निर्देश दिए कि सुबह 9:30 बजे हर हाल में कार्यालय पहुंचे एवं राजकीय दायित्वों का नियमानुसार निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को देख निर्देश प्रदान किए।