Jaivardhan News

#Rajsamand दफ्तर में ड्यूटी, जनसुनवाई, लंबित मामलों पर कलक्टर ने अधिकारियों की ली क्लास

Untitled 5 copy 3 https://jaivardhannews.com/collector-took-class-of-officers-on-office-duty-public-hearing-pending-cases/

राजसमंद कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने सोमवार सुबह एक के बाद एक मैराथन बैठकें लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, एडीएम राजेंद्रसिंह, एसडीएम नरेंद्र जैन सहित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलास्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक, संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक, सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति समीक्षा बैठक, सखी वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला टास्क फोर्स एवं प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिए। जिला परिषद् सीईओ जैन ने हाल ही में आरके जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को दूर करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।

कलेक्टर ने जिलास्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए परिवादियों से बात की। उन्होंने शंकरलाल लोहार, सुरेशकुमार मजेरा, सुखाराम गुर्जर, किशन कबीरा, मोनीदेवी, मनोज जोशी, चंद्री बाई, सुनील कुमार सहित अन्य व्यक्तियों के प्रकरणों पर चर्चा कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। सखी वन स्टॉप सेंटर और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की समीक्षा बैठक में बालिकाओं का गत वर्ष एवं इस वर्ष स्कूलों में नामांकन, स्कूलों में बालिकाओं के लिए क्रियाशील शौचालय, संस्थागत प्रसव आदि को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने भ्रूण लिंग परीक्षण को लेकर निरंतर गंभीर रहने और डिकोय ऑपरेशन करने के निर्देश दिए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के फॉलोअप शिविरों की प्रगति पर चर्चा कर पीएम विश्व कर्मा योजना के समीक्षा करते हुए दिन-रात ऑपरेटर्स लगाकर आवेदनों को निस्तारित करते हुए प्रगति बेहतर करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को लंबित रिपोर्ट भेजने एवं इस कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त योजनाओं में अधिकाधिक प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति महत्वपूर्ण

कलेक्टर ने संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति को लेकर जिले की प्रगति पर चर्चा कर विचार-विमर्श किया। सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में योगदान के लिए सभी अधिकारी निरंतर प्रयास करते रहें । विभागों से प्रस्तुत डाटा को देख उसकी समीक्षा की और कुछ विभागों को डाटा अपडेट कर प्रेषित करने के लिए कहा। संयुक्त राष्ट्र संघ ने सदस्य देशों की सहमति से लक्ष्य निर्धारित किए जिनमें गरीबी उन्मूलन, भूखमरी का समूल विनाश, अच्छा स्वास्थ्य, उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, लिंग भेद न करना, स्वच्छ पानी की उपलब्धता तथा सफाई, वहन करने योग्य ऊर्जा के स्वच्छ स्रोत, सम्मानजनक कार्य एवं आर्थिक संपन्नता, देश के मूलभूत ढांचे का विकास, असमानता में कमी लाना, सतत विकासशील शहरीकरण एवं समाज सहित कुल 17 लक्ष्य हैं।

जिले में ई-मित्र के माध्यम से की जा रही विभिन्न सेवाओं में विभागों की विभागवार पेंडेंसी को देखा और निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग को फार्म पॉण्ड, इंसेंटिव, लाइसेंस आदि संबंधित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। ऐसे ही उपखंड अधिकारियों को टीएसपी, मूल निवास, जाति आदि प्रमाण पत्रों को निर्धारित समय सीमा में बनाने के निर्देश दिए। कई सरकारी कार्यालयों में बंद पड़ी ई-मित्र प्लस मशीनों को लेकर भी कलेक्टर ने इसकी समीक्षा करते हुए इन मशीनों का सदुपयोग करने और ऐसे स्थानों पर रखने के निर्देश दिए जहां आमजन की समुचित आवाजाही हो ।

Exit mobile version