राजसमंद कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने शनिवार को देलवाड़ा पंचायत समिति के विभिन्न गांवों का दौरा किया और आगामी समय में राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर लोगों से मुलाकात की। कलेक्टर पोसवाल ने देलवाड़ा पंचायत समिति में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान में स्थानीय स्तर पर चलाए जा रहे प्री कैम्प की तैयारियों के बारे में बात की और उनकी समस्याओं को जाना।
कलेक्टर ने प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान किए जाने को लेकर चलाए अभियान का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार व स्थानीय प्रशासन का प्रयास है कि आमजन के सभी समस्याओं व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण इन कैंपों में किया जा सके। उन्होंने कालीवास और ततेला में लोगों के घर-घर जाकर मौका मुआयना किया व उनकी पानी, बिजली व पट्टे आदि की समस्याओं के बारे में पूछा। उन्हें सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान नाथद्वारा एसडीएम अभिषेक गोयल, तहसीलदार हुकुम कुंवर सहित अन्य संबंधित कार्मिक व ग्रामीण मौजूद थे।