photo 6185880172402688156 y https://jaivardhannews.com/collectors-action/

आईएएस डॉ. भंवरलाल के राजसमंद जिला कलक्टर की कमान संभालने के साथ ही लगातार शहर से लेकर गांव- ढाणी तक प्रशासनिक ढ़ांचे को चुस्त- दुरुस्त करने में जुटे हैं। स्कूल- अस्पताल से लेकर तमाम सरकारी महकमों के अधिकारी, कार्मिकों को अलर्ट करने में जुटे हैं। आमजन की सुनवाई, समस्या के त्वरित निस्तारण व प्रत्येक कार्य समयबद्ध पूरा करने के लिए सख्त निर्देश दे रहे हैं। इस बीच गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का जब जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल पहुंचे, तो वहां पर ग्राम विकास अधिकारी ही नहीं मिली, कृषि पर्यवेक्षक का भी अता- पता नहीं था। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कलक्टर ने दोनों कार्मिकों को 17सीसीए नोटिस के आदेश दे दिए।

जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल सुबह ठीक साढ़े दस बजे भावा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचे। ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई तय है, मगर ग्राम विकास अधिकारी संतोष सेन ही नहीं मिली, जबकि कृषि पर्यवेक्षक सोहनप्रकाश कुमावत भी मौके पर नहीं मिले। इसे गंभीर लापरवाही माना। कलक्टर ने ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया, किसान सेवा केंद्र व पशु चिकित्सा उप केंद्र का निरीक्षण किया। राजकार्य में लापरवाही सामने आई, जिसको लेकर कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त की। जिला कलक्टर के पहुंचने के बाद ग्राम विकास अधिकारी पंचायत पर पहुंची, मगर फिर भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। जिला कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि जब आप खुद ही समय पर दफ्तर नहीं आओगे, तो कौन लोगों की समस्या सुनेगा और निस्तारण कैसे संभव है। उन्होंने आमजन से बात भी की व समस्याओं को लेकर जानकारी ली। कलक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले आमजन को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो और उनकी समस्याओं का समुचित समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद जिला कलक्टर जब भावा के किसान सेवा केंद्र पर पहुंचे, वहां ताला लगा मिला। कृषि पर्यवेक्षक भी तय समय के बावजूद किसान सेवा केन्द्र पर नहीं पहुंचने को गंभीर लापरवाही माना। इस पर ग्राम विकास अधिकारी संतोष सेन व कृषि पर्यवेक्षक सोहनप्रकाश कुमावत को 17सीसीए के तहत कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। इस दौरान जिला कलक्टर के साथ कुंवारिया तहसीलदार शंकरलाल शर्मा साथ में थे।

स्कूल के जमीनी हालात भी कलक्टर ने देखे

जिला कलक्टर भावा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, जहां शैक्षिक व्यवस्था देखी व परखी। छात्र छात्राओं से भी सवाल किए, जबकि शिक्षकों का उपस्थिति रजिस्टर जांचा। साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता पर खास ध्यान देने के लिए प्रिंसीपल को सख्त निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि पढ़ाई पर खास ध्यान दे और समय पर पूरा कॉर्स हो जाए। विद्यालय में रजिस्टर व अन्य रिकॉर्ड का अवलोकन भी किया। कलक्टर ने डीएमएफटी में स्वीकृत तीन कमरों के निर्माण कार्य को भी देखा। पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्थाएं भी देखी। लंबित विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने और इसका निरंतर पर्येक्षण करने के निर्देश दिए।

Untitled 4 copy https://jaivardhannews.com/collectors-action/

महासतियों की मादड़ी में ग्रामीणों से लिया फीडबैक

महासतियों की मादड़ी की ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भाग लेकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने आमजन से बिजली, पानी एवं सड़क सहित अन्य विषयों पर समस्याओं के बारे में पूछा। समस्याओं को सुनकर जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारी को तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के बाद पंचायत कार्यालय का अवलोकन कर रिकॉर्ड देखा, रिकॉर्ड संधारण सिस्टम के बारे में जाना। ग्राम विकास अधिकारी विजयसिंह ने सारा रिकॉर्ड बताया। जिला कलक्टर ने रिकॉर्ड संधारण व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने खरनोटा स्कूल के वार्षिकोत्सव में की शिरकत

photo 6185880172402688193 y 1 2 https://jaivardhannews.com/collectors-action/

जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने कुंभलगढ़ के खरनोटा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया। कलक्टर ने कहा कि गांव के बच्चे शहरों के कम नहीं है। खास तौर से शैक्षिक गुणवत्ता पर ध्यान देने के शिक्षकों को निर्देश दिए। कलक्टर ने अभिभावकों से कहा कि वे विद्यालय में नियमित आते रहे व शैक्षिक स्थिति को देखते रहे, ताकि शिक्षक भी पढ़ाने के प्रति प्रोत्साहित होंगे। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र तोमर, प्रिंसिपल भरत सिंह, समाजसेवी सोहनलाल गुर्जर सहित कई शिक्षक मौजूद थे।