Jaivardhan News

Facebook पर ठगी हो तो घर बैठे करें शिकायत और 155260 पर कॉल कर हटवाएं Fake ID

007 https://jaivardhannews.com/complain-about-fake-facebook-id-sitting-at-home-in-india/

इन दिनों शहर हो या गांव, सब जगह साइबर ठग काफी सक्रिय हो गए हैं और कई लोगों की फेसबुक आईडी हेक हो रही है। ऐसे में हर व्यक्ति को सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। फेसबुक की डुप्लीकेट आईडी बनाकर या फेसबुक खाते को हैक कर उनके मित्रों को विभिन्न तरह के झांसे देकर रुपए मांगे जा रहे हैं और कई लोगों को जानकारी नहीं होने से उनके कहे अनुसार राशि भी बताए गए बैंक खाते में जमा करवा रहे हैं। इस तरह की ठगी की वारदातें बढऩे के बाद फेसबुक द्वारा भी आम लोगों की सुविधा का विकल्प दे रखा हैं।

शिकायत के लिए Police थाने की दौड़ के बजाय घर बैठे ही Fake Facebook ID डिलीट करवा सकते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि इस ऑप्शन के जरिए ही अगर ठग ने फर्जी शिकायत कर किसी यूजर की सही आईडी डिलीट करवानी चाही ताे Facebook टीम जांच कर शिकायतकर्ता की ही आईडी डिलीट कर सकती है। सभी प्रकार के साइबर फ्रॉड की शिकायतों के लिए गृह मंत्रालय ने राजस्थान सहित 14 राज्यों के लिए प्राथमिक रूप से हैल्पलाइन नंबर और पाेर्टल शुरू किया है।

घर बैठे यहां कर कसते हैं शिकायत

साइबर फ्राॅड की शिकायत के लिए केंद्र सरकार के हैल्पलाइन नंबर 155260 या पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर की जा सकती है। हेल्पलाइन पर आपसे डिटेल लेंगे, जबकि पाेर्टल पर फार्म भरना पड़ेगा। फिर वहां की टीम जांच करेगी। सक्षम स्तर पर कार्रवाई के लिए संबंधित जिला पुलिस काे मला भेजा जाएगा।

हर माह ठगे जाते हैं 50 लोग, इस तरह रुकवाएं ये सिलसिला

Exit mobile version