Jaivardhan News

Rajsamand ग्रामीणों का आरोप- अजीतगढ़ पंचायत के हर काम में अवैध वसूली, नरेगा श्रमिकों को भी नहीं छोड़ा

bhim News 1 https://jaivardhannews.com/complaint-alleging-irregularity-in-ajitgarh/

मेट की मनमानी को लेकर गत दिनों सरपंच व कुछ ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई थी और उसके बाद अब ग्रामीणों के दूसरे धड़े ने भी एसडीएम को ज्ञापन देकर सरपंच द्वारा दिए गए ज्ञापन को झूठा बताते हुए ग्राम पंचायत अजीतगढ़ में पिछले 10 साल में हुए कार्यों की जांच करवाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायक द्वारा खुलेआम धांधली की गई। आवास योजना में 25 से 30 हजार रुपए वसूले, तो नरेगा में रोजगार के लिए भी प्रत्येक मस्टरोल में नाम लिखवाने की एवज में 100-100 रुपए वसूलने के आरोप है। ग्रामीण बोले कि अजीतगढ़ पंचायत क्षेत्र में 10 वर्ष में हुए सभी कार्यों की जांच करवाए, जिससे सरकारी पैसों के दुरुपयोग व गबन की सारी अनियमितताएं सामने आ जाएगी।

पूर्व जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी के नेतृत्व में ग्रामीण भीम उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि अजीतगढ़ सरपंच सोहनीदेवी, पूर्व सरपंच अमरसिंह सहित कुछ लोगों द्वारा जो ज्ञापन दिया गया है, वह पूर्ण रूप से गलत है। आरोप है कि ग्राम पंचायत में कोरम व ग्रामसभा का आयोजन भी चुपके चुपके ही कर लिया जाता है। एक भी ग्रामसभा की सूचना ग्रामवासियों को नहीं दी गई, जिससे न तो ग्रामीण अपने गांव ढाणी की समस्या बता पाते हैं और न ही पंचायत में कोई सुनवाई हुई। विकास कार्यों के नाम पर भी धांधली के आरोप लगाए। ग्रामीणों ने अजीतगढ़ सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सहायक के 10 वर्षों के कामकाज की जांच करवाने की मांग उठाई।

एसडीएम को दिए ज्ञापन में ये मुख्य आरोप और मांग

https://youtu.be/8XT7M_EgwBo?si=0eioADpsCiPLYg9k

Exit mobile version