राजसमंद के दिवेर व कुंवारिया क्षेत्र में रसद विभाग व पुलिस द्वारा मिलावटी पेट्रोल पकड़े जाने के बाद अब खमनोर स्थित पेट्रोल पम्प पर मिलावटी पेट्रोल बेचने का मामला सामने आया है। इसकी कुछ उपभोक्ता ने जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच करवाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
सेमा निवासी भगवतीलाल सेन पुत्र शांतिलाल सेन ने जिला कलक्टर को शिकायत दर्ज कराई। बताया कि पिछले कुछ माह से खमनोर स्थित पेट्रोल पम्प पर पम्प मालिक व कार्मिकों द्वारा केमिकल मिलाकर पेट्रोल बेचा जा रहा है, जिसकी वजह से वाहनों में काफी तकनीकी खराबी की शिकायतें आ रही है। इसलिए खमनोर में एकमात्र पेट्रोल पम्प है, जहां पम्प मालिक व कार्मिकों द्वारा मनमानी करते हुए मिलावटी पेट्रोल व डीजल की बिक्री की जा रही है। इसलिए रसद विभाग द्वारा पेट्रोल व डीजल की जांच करवाई जाएगी, जिससे पम्प संचालक की हकीकत सामने आ जाएगी।