msg 1770438490 1595 2 https://jaivardhannews.com/congress-leader-arrested-in-rajsamand-police/

राजसमंद जिले के भीम थाने में गिरफ्तार आरोपी कांग्रेस नेता गोपालसिंह रावत (पीटीआई) पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। घटना 22 सितंबर की है, मगर 24 सितंबर को फरार होने की एफआईआर दर्ज होने पर मामला सामने आया। पुलिस कस्टडी से आरोपी के फरार होने के बाद भी पूरे घटनाक्रम पर पुलिस पर्दा डाले रही। कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी व थाने से भागने के घटनाक्रम के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा का बाजार गरमा गया है। फिलहाल आरोपी की तलाश के पुलिस द्वारा अलग अलग जगह पर दबिश दी जा रही है।

पुलिस के अनुसार सहायक उप निरीक्षक रामसिंह ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि 22 सितंबर अपराह्न बाद बस स्टैंड, भीम निवासी गोपालसिंह पीटीआई पुत्र डूंगरसिंह रावत को पूछताछ के लिए थाने में पुलिस द्वारा बुला गया। भीम थाने में पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा आरोपी गोपालसिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस पर हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार द्वारा गिरफ्तारी के बाद रोजनामचे में रपट दर्ज करने के लिए कम्प्यूटर कक्ष में गए, तभी आरोपी गोपालसिंह की निगरानी कांस्टेबल राजकुमार द्वारा की जा रही थी। गिरफ्तारी को लेकर आरोपी गोपालसिंह काफी उत्तेजित हो गए और कांस्टेबल राजकुमार को धक्का देकर थाने के कमरे की खिड़की से थाने के पीछे की तरफ उनके आवास की तरफ भाग गया। धक्का देने से कांस्टेबल लड़खड़ाते हुए दरवाजे में उलझ गया। फिर कांस्टेबल राजकुमार के साथ अन्य जवानों ने पीछा भी किया, मगर बाजार में भीड़ के चलते आरोपी ओझल हो गया। 22 सितंबर शाम करीब साढ़े बजे के बाद 24 सिंबर तक भी पता नहीं चलने पर सहायक निरीक्षक रामसिंह की रिपोर्ट पर आरोपी गोपालसिंह के खिलाफ थाने में कांस्टेबल को धक्का देकर राजकार्य में बाधा डालते हुए भागने का प्रकरण दर्ज किया। साथ ही अब प्रकरण की जांच सीआई शैलेंद्रसिंह द्वारा की जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद गिरफ्तारी, फरार व तलाश तक की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है, मगर इस पूरे मामले को लेकर थाने के कांस्टेबल से लेकर अधिकारी मीडिया के समक्ष कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

photo1695620939 1 https://jaivardhannews.com/congress-leader-arrested-in-rajsamand-police/

थाने से भागा आरोपी हो गया भूमिगत

भीम थाने में गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी से भागे आरोपी कांग्रेस नेता गोपालसिंह फिलहाल भूमिगत है। आवास के साथ भीम कस्बे व आस पास के क्षेत्र में कई जगह पुलिस द्वारा दबिश देकर तलाश की गई, मगर कोई पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए अलग अलग टीमे गठित की है और परिजन, मित्रों से भी पूछताछ की जा रही है, तो तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर भी तलाशा जा रहा है।

image 1 https://jaivardhannews.com/congress-leader-arrested-in-rajsamand-police/

भीम क्षेत्र में गरमा गया राजनीति माहौल

विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के नेता की गिरफ्तारी और थाने से भागने की घटना के बाद समूचे भीम विधानसभा में राजनीतिक माहौल काफी गरमा गया है। चाहे कांग्रेस हो या भाजपा, दोनों ही दलों के नेता, कार्यकर्ताओं में इसकी चर्चा है। चर्चा के सवाल भी है सत्तारूढ़ कांग्रेस में गोपालसिंह पीटीआई की गिरफ्तारी कैसे हो गई। हालांकि कुछ भी हो, मगर पुलिस महकमे की छवि आम लोगों में अच्छी गई है।