01 148 https://jaivardhannews.com/constable-beaten-up-for-asking-for-leave/

100 साल की बीमार मां से मिलने के लिए छुट्टी मांगने पर कंपनी के कमांडर ने कांस्टेबल की पिटाई कर दी। हैड कांस्टेबल से थप्पड़ भी जड़वाया और पीटी ड्रेस को भी फड़ दिया।

सीकर जिले के बांडियावास में दसवीं आरएसी बीकानेर कंपनी कैंप में तैनात कांस्टेबल 50 वर्षीय कांस्टेबल जरनैल सिंह ने बीमार मां से मिलने के लिए छुट्टी मांगी, तो कंपनी कमांडर छोटू सिंह ने उसे बेरहमी से डंडों से पीटा और फिर एक हैड कांस्टेबल से उसे थप्पड़ जड़वाए। एक और हैड कांस्टेबल ने उसकी पीटी ड्रेस तक फाड़ दी। इसके बाद भी कंपनी कमांडर का गुस्सा कम नहीं हुआ तो कांस्टेबल के सामने अजीब शर्त भी रखी कि उसे परेड में कदम मिलाने होंगे। इसे पूरा करने के लिए 3 दिन तक वह 4-4 घंटे की परेड करके मानसिक तौर पर प्रताडि़त होता रहा।

पीडि़त कांस्टेबल जरनैल ने कहा-कोतवाली में मुकदमा कराया तो मुझे उस दिन ड्यूटी से अनुपस्थित दिखा दिया
निवासी रायसिंहनगर, श्रीगंगानगर के कांस्टेबल जरनैल सिंह ने कंपनी कमांडर छोटू सिंह को गाली निकालने से मना किया तो हैड कांस्टेबल दिलदार खां ने जरनैल को थप्पड़ जड़ दिया। फिर हैड कांस्टेबल सुमेर सिंह ने पकड़ा तो जरनैल की पीटी ड्रेस फट गई।
आरोप है कि कंपनी कमांडर ने डंडा लेकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में जरनैल सिंह की पीठ पर चोट के निशान हो गए। आरोप है कि कंपनी कमांडर ने उसकी नौकरी खराब कर देने की धमकी भी दी। कार्यालय से बाहर निकला तो वहां खड़ा कांस्टेबल उम्मेद सिंह जरनैल को पकडऩे के लिए दौड़ा।

जरनैल का कहना है कि उसको नौकरी जाने का डर भी दिखाया गया। कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में उसने अपने साथ दुर्घटना घटने की आशंका भी जताई है। कंपनी कमांडर छोटू सिंहए हैड कांस्टेबल दिलदार खां व सुमेर सिंह तथा कांस्टेबल ईश्वर सिंह को नामजद किया है।
पुलिस ने पीडि़त का मेडिकल और बयान दर्ज कर लिए हैं। जब कांस्टेबल रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा तो उसकी गैर हाजरी लगा दी गई। इस पर पीडि़त ने सहायक कमांडर को प्रार्थना पत्र देकर उसकी आमद दर्ज करने की अर्जी अलग से लगाई है।

परेड की प्रैक्टिस की सजा दी जरनैल को
जरनैल सिंह ने 21 जून को छुट्टी का प्रार्थना पत्र दिया था। कंपनी कमांडर ने कहा कि परेड में कदम मिलेंगे और परेड सही की तो ही छुट्टी मिलेगी। इसके लिए कांस्टेबल जरनैल को सुबह 6 से 10 बजे तक परेड अभ्यास की सजा दी गई। कंपनी कमांडर उसक अभ्यास को वीडियो कॉलिंग के जरिए देखता था।

अभद्र भाषा काम में लेने का आरोप भी लगाया
कांस्टेबल जरनैल ने रिपोर्ट दी कि उसने छुट्टी के लिए कांस्टेबल ईश्वर सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था। ईश्वर सिंह उसे कंपनी कार्यालय में कंपनी कमांडर छोटू सिंह के पास ले गया। यहां छोटू सिंह ने गुस्से में गाली-गलौज शुरू कर दी। कांस्टेबल ने टोका तो प्रताडऩा शुरू हो गई।