Jaivardhan News

राजसमंद में PM आवास की किश्त जारी करने के लिए 8 हजार की रिश्वत लेते संविदाकर्मी गिरफ्तार

01 2 https://jaivardhannews.com/contract-worker-arrested-for-taking-bribe-of-8-thousand-to-release-installment-of-pms-residence-in-rajsamand/

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की मदद व हर परिवार को आत्मनिर्भर बनाने तथा रोटी, कपड़ा व मकान की सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है, मगर विभागीय भ्रष्ट कर्मचारियों से आम जनता को इससे खासा परेशान होना पड़ता है।

प्रधानमंत्री आवास की किश्त जारी करने की एवज में आठ हजार रुपए की रिश्वते लेने के मामले में एसीबी टीम ने आमेट नगर पालिका में संविदा पर लगे कम्प्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने यह रिश्वत प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। पीड़ित द्वारा एसीबी में शिकायत के बाद एसबी ने रिश्वत मांगने के मामले का सत्यापन किया और इसके बाद आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक अनूपसिंह ने बताया कि राजसमंद एसीबी में परिवादी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जारी करने की एवज में रिश्वत मांगने शिकायत दी। शिकातय में बताया कि उसकी माता के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत प्रथम किश्त 30 हजार रुपए की राशि गत दिनों उसे प्राप्त हुई थी। प्रथम किश्त में नगर पालिका में संविदा पर लगे कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा प्रथम किश्त के 50 प्रतिशत कमीशन के रूप में 15 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परिवादी को लगातार परेशान किया जा रहा था। एसीबी में शिकायत के बाद टीम द्वारा रिश्वत मांगने का सत्यापन किया। इसके बाद परिवादी द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर को जैसे ही आठ हजार रुपए की रिश्वत दी एसीबी टीम ने ईशारा पाते ही कम्प्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथों ट्रेप कर लिया।

एसीबी ने ऐसे किया ट्रेप

राजसमंद एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक अनूपसिंह ने बताया कि एसीबी द्वारा आमेट के मारू दरवाजा निवासी उमेश मेवाड़ा पुत्र कैलाश मेवाड़ा नगर पालिका में संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर है। बुधवार को सुबह आठ बजे परिवादी द्वारा आठ हजार रुपए की रिश्वत देने पर एसीबी ने ईशारा पाते ही आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। वहीं एसीबी द्वारा आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी की जा रही है।

रिश्वत मांगे तो इस नंबर पर करें शिकायत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकारी दफ्तरों में आपके काम काज के लिए कोई भी कर्मचारी रिश्वत मांगे तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1064 एवं व्हाट्सअप नं. 9413502834 पर तुरंत सूचना दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी आपकी मदद करेगी।

Exit mobile version