प्रदेश सहित जिले भर में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में अब लोगों को सावधानी रखनी चाहिए। बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट में 145 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। राजसमंद नगरपरिषद के सभापति व उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। वहीं डीजे कोर्ट के वकील, कर्मचारी सहित 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे पूर्व 16 जनवरी को सर्वाधिक 180 कोरोना पॉजिटिव आए थे।
ऐसे में जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले में सात जनवरी से 19 जनवरी तक कुल 886 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। बुधवार को आई रिपोर्ट में सर्वाधिक अर्बन राजसमंद में 69 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। 145 में से पांच बच्चे भी शामिल है, जिसमें एक की उम्र महज एक साल है।.इसके अलावा आमेट ब्लॉक में चार, भीम ब्लॉक में दो, केलवाड़ा ब्लॉक में 8, खमनोर ब्लॉक में 26, रेलमगरा ब्लॉक में 11, राजसमंद ब्लॉक में 10, अर्बन नाथद्वारा में 15, अर्बन राजसमंद में 69 कोरोना पॉजिटिव आए। जबकि देवगढ़ ब्लॉक में एक भी कोरोना पॉजिटिव का मामला नहीं आया।
जिले में पिछले 8 दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। 12 जनवरी को 95, 13 जनवरी को 59, 14 जनवरी को 122, 15 जनवरी को 92, 16 जनवरी को सर्वाधिक 180, 17 जनवरी को 50, 18 जनवरी को 31 व 19 जनवरी को 145 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। अब तक कुल 886 में से 676 केस एक्टिव है।