Jaivardhan News

राजसमंद में कोरोना की दस्तक : 80 वर्षीय वृद्धा में हुई पुष्टि, चिकित्सा विभाग अलर्ट

01 53 https://jaivardhannews.com/corona-knock-in-rajsamand-confirmed-in-80-year-old-old-man-medical-department-alert/

राजसमंद जिले में 16 दिन बाद कोरोना ने फिर दस्तक दी है। नए कोरोना केस को लेकर इधर चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। साथ ही प्रशासन ने भी मास्क पहनने की अपील की। शहर के महेश नगर निवासी 80 वर्षीय वृद्धा में काेराेना की पुष्टि हुई है। वृद्धा को सांस लेने में दिक्कत होने पर आरके अस्पताल में दिखाया गया। जहां पर कोरोना का सैंपल लेने पर वृद्धा की रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वृद्धा को किस प्रकार का वैरिएंट है, इसका पता लगाने सैंपल जयपुर भेजा जाएगा।

सीएमएचओ डाॅ. प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आई वृद्धा को किस प्रकार का वैरियंट है। इसकी जांच के लिए सैंपल जयपुर एसएमएस अस्पताल भेजा जाएगा। जहां से रिपोर्ट आने के बाद वैरिएंट का पता लगेगा। वृद्धा के संपर्क में आने वाले 11 लोगों के सैंपल लिए गए। वृद्धा को आरके अस्पताल के कोविड आईसीयू वार्ड में भर्ती किया है। इसका उपचार डाॅ. कृपाशंकर झीरवाल कर रहे है। इससे पहले 26 नवंबर को विधानसभाध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी के पीए मनीष जोशी व फोटोग्राफर कोरोना पॉजिटिव आए थे। हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव हो गई।

Exit mobile version