देवगढ़ तहसील की माद ग्राम पंचायत के देवरिया गांव में दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा देवरिया गांव पहुँचकर बच्चों के संपर्क में आने वाले 11 लोगो को चिन्हित कर सोमवार को उनके सेम्पल लिए गए थे जिनकी मंगलवार को रिपोर्ट आई जिसमे 4 बच्चों सहित 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।इधर एक साथ 8 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला एवं देवगढ ब्लॉक की चिकित्सा विभाग की टीम में हड़कंप मच गया ओर टीम देवरिया गांव पहुँची ओर सभी पॉजिटिव को होम आइसुलेट किया एवं क्षेत्र को कंटेन्मेंट जॉन घोषित किया।
माद ग्राम पंचायत के देवरिया गांव में तीन दिन पूर्व दो बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद देवगढ़ चिकित्सा विभाग की टीम ने सोमवार को देवरिया गांव पहुँचकर बच्चों के सम्पर्क में आने वाले 11 लोगो के सेंपल लिए जिनकी मंगलवार को रिपोर्ट आई जिसमे 4 बच्चों सहित 8 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आते ही चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया।
इसके बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया और डिप्टी सीएमएचओ राजसमंद डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवगढ़ डॉ. मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में जिला एवं ब्लॉक की चिकित्सकीय टीमे देवरिया गांव पहुँची। टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी एवं उन्हें होम आइसुलेट किया। डिप्टी सीएमएचओ राजसमंद एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवगढ़ ने देवरिया गांव में कोरोना पॉजिटिव आए लोगो के परिवार सहित ग्रामीणों को सावधानी बरतने एवं घरों में रहने की सलाह दी।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवगढ़ डॉ. मोहम्मद शाहिद ने बताया कि पहले आए दो बच्चों के परिवार के 11 लोगो के सेम्पल लिए जिनमे से 8 पोजेटिव आए उनमें 4, 9 वर्ष की एक-एक एवं 12 वर्ष की दो लड़कियां है साथ ही वयस्क में 3 महिलाएं और एक पुरूष है। उन्होंने बताया की आज कन्टेनमेंट जोन बनवा दिया ओर बुधवार को सर्वे कर देवरिया गांव में पोजेटिव आने वाले मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगो सहित अन्य लोगो की अधिक से अधिक सेम्पलिंग की जाएगी ताकि स्थिति का पता चले। पुलिस जाप्ता किया तैनात- देवरिया गांव में 2 पहले ओर मंगलवार को 8 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग के साथ पुलिस एवं प्रशासन भी अलर्ट हो गया।